राकेश केशरी
बेटी ने बचाई अपने भाई, माता पिता परिवार की जान
कौशाम्बी पिपरी थाना क्षेत्र के चायल नगर पंचायत में इन दिनों रोड बनने का कार्य चल रहा है। रोड सही न होने के कारण बीती रात एक अनियंत्रित बोलेरो तालाब में जा गिरी है हालांकि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं जानकारी के मुताबिक लूकर गंज प्रयागराज निवासी ज्ञानेंद्र सिंह कार में सवार कुल 4 लोग सोमवार की शाम अपने ससुराल कनौली आनंद मोहन की लड़की की शादी में शामिल होने कार से गये थे प्रयागराज जाने के समय वापसी में चायल के पास अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा कर तालाब में पलट गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर सीओ चायल और चायल चौकी इंचार्ज पहुंचे हादसे मे कार में सवार प्रीति सिंह, बेटा हर्ष व बेटी आस्था को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया है।