गौरव मुखर्जी
प्रयागरज । नॉर्दन फुटबॉल अकादमी द्वारा आयोजित युथ कप अंडर -12 वर्ग के दूसरे दिन के मैच में मेजबान विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किया।
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने बताया की विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा के फुटबॉल मैदान पर प्रारम्भ हुई प्रथम अंडर-12 फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में विजेता टीम की ओर आदित्य उपाध्याय एवं वैभव शुक्ला ने दो दो गोल एवं धैर्य सिंह ने एक गोल किया। विजेता टीम मध्यांतर में दो गोल से आगे थी।