बदायूं । सहसवान बताते चलें की 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के त्यौहार को लेकर थाना कोतवाली सहसवान में पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी मोहल्ले व गांव के प्रधान व सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे मीटिंग में एसएसआई जगबीर सिंह ने कहां 18 फरवरी को जो महाशिवरात्रि का त्यौहार होने जा रहा है इसे बहुत ही प्यार के साथ मनाएं और कोई भी किसी तरह की नई परंपरा डालने की कोशिश ना करें अगर किसी ने ऐसा कुछ करने की कोशिश की तो प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा ऐसा करने वाले को किसी कीमत पर भी बख्शा नहीं जाएगा मीटिंग के दौरान एडवोकेट अतर सिंह व मेंम्बर जुल्फिकार उर्फ चच्चा व मेंम्बर चंद्रपाल व मेंबर सुदीप सक्सेना व मेंम्बर शाकिर अंसारी, अब डर शर्मा, कमाल मियां, बन्ने मियां आदि लोग व थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

Today Warta