देश

national

नशे में धुत ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक बाल-बाल बचे चालक और क्लीनर

Monday, February 13, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। लखनऊ कानपुर हाइवे पर देर रात एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा। हादसे में चालक और क्लीनर बाल बाल बच गये। पुलिस को आता देख दोनों मौके से भाग निकले। रात करीब ग्यारह बजे एक ट्रक चालक नशे में धुत होकर क्लीनर के साथ खाली ट्रक लेकर कानपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही दोनों हाइवे स्थित कल्लूपुरवा मोड़ के पास पहुंचे तभी उनका ट्रक अनियंत्रित हो गया और हाइवे से नीचे उतरकर गहरी खाई में जा गिरा। यह देख आस पास के लोग दौड़े और चालक क्लीनर को किसी तरह बाहर निकाला। जिसके बाद जाजमऊ पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के आने की सूचना पर चालक और क्लीनर मौके से भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि चालक और क्लीनर को मामूली चोटें आईं तो दोनों मौके से भाग निकले हैं उनका पता लगाया जा रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'