राकेश केशरी
कौशाम्बी। मा0 अध्यक्षा, जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर की अध्यक्षता में रत्नावली सभागार में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मा० सदस्यों द्वारा गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा पंचम राज्य वित्त आयोग योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 के लिए कुल 10 करोड़ रूपये की कार्ययोजना तथा 15वें वित्त आयोग योजना के अन्तर्गत 11.50 करोड की कार्ययोजना की स्वीकृति पर विचार किया गया। मा0 सदस्य, जिला पंचायत श्री तूफान सिंह यादव द्वारा “मैं फिट तो इंडिया फिट” के दृष्टिगत जिला पंचायत के वार्डों में ओपेन जिम का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही जिला पंचायत की वित्तीय वर्ष 2022-23 की पुनरीक्षित बजट तथा वर्ष 2023-24 की वार्षिक बजट का अनुमोदन भी जिला पंचायत सदन द्वारा किया गया एवं वर्ष 2022-23 के सम्पत्ति एवं विभव कर की सूची भी अनुमोदित की गई। बैठक में मा० सांसद श्री विनोद सोनकर, ब्लाक प्रमुखगण एवं जिला पंचायत के सदस्यगण, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी डॉ0 विश्राम, अपर मुख्य अधिकारी, अभियन्ता, वित्तीय परामर्शदाता तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।