राकेश केशरी
अझुवा/कौशाम्बी नगर पंचायत अझुवा अधिशासी अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जनजागरूकता रैली पूरे नगर में भ्रमण कर के लोगो से आवाहन किया और बताया की प्रतिदिन आपके मोहल्ले सकरी गलियों में सफाई कर्मचारी द्वारा कूड़ा संकलन करने एक ट्राली सिटी बजाते हुवे निकलेगी जिसमे गिला कूड़ा एवं सूखे कूड़े का अलग अलग डिब्बे रखे होंगे उन्ही डिब्बो में घरों का एकत्रित कूड़ा डालेंगे ट्राली चालक कूड़ा कलेक्शन करके डम्पिंग ग्राउंड में एक चयनित स्थान पर कूड़ा इक्क्ठा करेंगे जिससे नगर की सफाई में सभी नगर वासियो का सहयोग उपेछित है । कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह जिला समन्यवक हितेश श्रीवास्तव, सफाई नायक अंगद सिंह, मेठ विनोद मिश्रा वरिष्ठ लिपिक साकेत चन्द्र श्रीवास्तव, रामप्रताप अग्रहरी, राजाराम पाल, मनोज कुमार सहित सभी सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ।