इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। थाना पूराकलां पुलिस ने गश्त के दौरान एक शातिर बदमाश को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। पकड़े गये बदमाश के पास से सामग्री भी बरामद की गयी है, जो कि चोरी की प्रतीत हुयी। मामले की जानकारी पूराकलां पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के जरिए पत्रकारों को दी है। पूराकलां पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के कुशल निर्देशन और एएसपी अनिल कुमार व सीओ तालबेहट के पर्यवेक्षण में पूराकलां थानाध्यक्ष निर्मल कुमार के साथ उप निरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबिल सुनील कुमार के साथ टीम का गठन किया गया था। टीम आलाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पूराकलां स्थित टेम्पो स्टेण्ड से ग्राम सारसेड निवासी बृजेश प्रजापति पुत्र सूका को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बृजेश प्रजापति के पास से एक मंगलसूत्र पीली धातू का, एक हाथ का कड़ा व 2 चूडिय़ां सफेद धातू की बरामद की गयी हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गये बदमाश बृजेश प्रजापति के खिलाफ थाने में धारा 380, 457 व 411 के तहत मामला दर्ज किया गया था।