प्रयागराज : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिट की परीक्षाओं में केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरते जाने संबंधी गाइडलाइंस जारी किए गए हैं। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है की विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के बाद देर रात्रि तक निगरानी करने हेतु स्वयं एवं आवश्यकतानुसार टीम गठित करके उनकी प्रभावी निगरानी करें। प्रभावी निगरानी में यह सुनिश्चित किया जाय कि परीक्षा केन्द्र के स्ट्रांग रूम पूर्णतः सील हैं तथा वे 24 घण्टे सी०सी०टी०वी० की निगरानी में हैं, इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की चाभी केन्द्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी गयी है। प्रत्येक जनपद में निगरानी कार्यों की समीक्षा परिषद कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम से प्रतिदिन देर रात्रि तक की जायेगी। इसलिए प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यवाही में किसी प्रकार का विचलन न किया जाय।