बदायूं तहसील बिसौली के गांव बगैरन निजी 36 का किसानों का तालाब पर तहसील प्रशासन 96 बीघा पर भू माफियाओं को हवाले करने का विरोध प्रदर्शन के बाद आज तालाब भू स्वामी राम बाबू तिलक चंदन दोनों भी हड़ताल पर बैठ गए सिटी मजिस्ट्रेट के मनाने पर भी नहीं माने 96 बीघा तालाब के लिए अदृश्य कर के तहसील प्रशासन लाखों रुपए की मछली पालन कराके भू माफिया से मोटा धन लिया जा रहा है । 96 बीघा तालाब 7 सालों से मछली पालन हो रहा है जिसके लिए किसानों ने सैकड़ों पन्नों के शिकायती पत्र दिए भू माफियाओं ने जानलेवा हमले किए कई भू स्वामी आज भी चारपाई पर पड़े हुए हैं जिनमें मुख्य रुप से ओमकार के हाथ पैर तोड़ दिए गए जिसकी रिपोर्ट थाना वजीरगंज में लिखी गई है इसके बाद भी कई बार भू माफियाओं द्वारा जान से मारने के हमले किए गए परंतु जिला प्रशासन अभी तक 96 बीघा तालाब के लिए किसानों के हवाले कराने में नाकाम साबित हुआ है । भू माफियाओं का मोटा धन बराबर तहसील प्रशासन द्वारा लिया जा रहा है जिसमें 1 साल के बाद भी तालाब की पैमाइश नहीं हो पाई और ना ही किसानों के लिए उनका 96 बीघा तालाब नहीं दिला पाए आज आक्रोशित तालाब स्वामी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं उन्होंने कहा जब तक तालाब की पैमाइश उस पर लगे हुए पेड़ एक्लिप्स के 936 जिस पर तहसीलदार द्वारा एक नाली दिखाकर दर्ज कर दिए गए हैं नाली की नाप हो जाती है तालाब की नस क्यों नहीं हो पाई आखिर नापतोल की गई तो तालाब में 2 दर्जन से अधिक मकानों का निर्माण भी तहसील प्रशासन द्वारा कराया गया है जो सरकारी तालाब में हैं सारे दस्तावेज लेकर आज मालवीय आवास पर बैठे हुए हैं किसी भी कीमत पर खाली हाथ घर वापस नहीं जाएंगे जेल जाना मंजूर है परंतु भू माफियाओं के खिलाफ यह लड़ाई आर-पार के साथ लड़ी जाएगी आज मालवी आवास में भारी मात्रा में पीएसी बल के साथ सदर कोतवाली की पुलिस फोर्स तैनात की गई थी परंतु किसानों ने मांग मानी ना जाने तक भूख हड़ताल पर डटे रहने का आव्हान कर दिया है देर शाम तक मालवीय आवास गृह पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा अधिकारीयों के द्वारा एसडीएम बिसौली के लिए तलब किया गया है ।