देश

national

विमेंस प्रीमियर लीग: 15 खिलाड़ी डेढ़ करोड़ से ज्यादा में बिकीं:सबसे महंगी मंधाना तेजी से रन बनाती हैं

Tuesday, February 14, 2023

/ by Today Warta



मुंबई। विमेंस प्रीमियर लीग  के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। सोमवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में फ्रेंचाइजीज ने 15 खिलाड़ियों पर 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए। इनमें 9 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी रहीं। भारत की टॉप आॅर्डर बैटर और वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना आॅक्शन में सबसे महंगी रहीं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने अपनी टीम में शामिल किया। 26 साल की स्मृति तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखती हैं। साथ ही उनमें टीम लीड करने की क्षमता भी है। टीम उन्हें बतौर ओपनिंग बैटर और कप्तान के रूप में देख रही है। मंधाना के अलावा, एश्ले गार्डनर, नेटली सीवर, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर जैसी 15 खिलाड़ियों पर फ्रेंजाइजीज ने धनवर्षा की। इस स्टोरी में हम बारी-बारी से जानेंगे कि इन प्लेयर्स कुल कितने रकम की बोली लगी और टीमों ने उन्हें इतनी बड़ी रकम क्यों दी है...?

1. स्मृति मंधाना

टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना तेजी से रन बनाने की क्षमता रखती हैं। उनमें लीडरशिप क्वॉलिटी भी हैं। मंधाना ने 112 टी-20 मैचों में 123.13 के स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं। उनके नाम 20 अर्धशतक भी हैं।

2. एश्ले गार्डनर

25 साल की आॅस्ट्रेलियाई आॅलराउंडर गार्डनर बैटिंग और बॉलिंग दोनों में माहिर हैं। वे 133.62 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं, जबकि 6.23 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करती हैं। दाएं हाथ की आॅफ स्पिनर 68 टी-20 मुकाबलों में गार्डनर के नाम 1069 और 48 विकेट हैं।

3. नेटली सीवर ब्रंट

इंग्लिश आॅलराउंडर ब्रंट दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करती हैं और पावर हिटिंग कर सकती हैं। वे टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाली पहली इंग्लिश गेंदबाज हैं। 30 साल की ब्रंट ने 105 मैचों में 112.64 के स्ट्राइक रेट से 2004 रन बनाए हैं और 78 विकेट भी लिए हैं।

4. दीप्ति शर्मा

25 साल की भारतीय आॅलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंद और बैट दोनों से प्रभाव छोड़ती हैं। दाएं हाथ की आॅफ ब्रेक स्पिनर दीप्ति शर्म ने 88 मैचों में 6.12 की इकोनॉमी से 97 विकेट लिए हैं। उन्हें बल्ले से 106.52 के स्ट्राइक रेट से 914 रन निकले हैं।

5. जेमिमा रोड्रिग्ज

22 साल की जेमिमा रोड्रिग्ज एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को अपनी नाबाद 53 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को पाकिस्तान पर 7 विकेट की रोमांचक जीत दिलाई है। जेमिमा को उस पारी का ईनाम भी मिला। 76 मैच में जेमिमा के बल्ले से 10 अर्धशतक सहित 1628 रन निकले हैं। कुछ मौकों पर वे गेंदबाजी करती भी नजर आई हैं, लेकिन विकेट नहीं ले सकीं।

6. शेफाली वर्मा

भारत की टॉप आॅर्डर बल्लेबाज हैं। जो भारतीय पारी की शुरूआत करती हैं। 19 साल की शेफाली ने 134.46 के रन रेट से 1264 रन बनाए हैं। इनमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। शेफाली के नाम 6 इंटरनेशनल विकेट भी हैं।

शेफाली लीडरशिप मटेरियल भी हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। उनकी इन काबिलियत के कारण उन्हें 2.2 करोड़ रुपए की रकम मिली है। इतना ही नहीं, एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ 33 रन बनाकर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई।

7. बेथ मूनी

29 साल की विकेट कीपर बल्लेबाज बेथ मूनी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। विकेट कीपिंग के साथ वे लेफ्टी होने के कारण टीम की बैटिंग में वैरायटी लाती हैं। इतना ही नहीं, 125.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं। 78 मैच में मूनी के बल्ले से 2 शतक और 15 अर्धशतक सहित 2144 रन निकले हैं। विकेट के पीछे मूनी ने 33 कैच और दो स्टंपिंग की हैं।

8. पूजा वस्त्राकर

फिनिशर की भूमिका में खेलती हैं। पावर हिटर हैं और तेज गेंदबाजी भी कर सकती हैं। 23 साल की पूजा ने 44 मैचों में 125.36 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। साथ 6.07 की इकोनॉमी से 29 विकेट भी लिए हैं।

9. रिचा घोष

19 साल की रिचा घोष 3 डायमेंसन प्लेयर हैं। वे बैटिंग, बॉलिंग और विकेटकीपिंग तीनों कर सकती हैं। रिचा ने 44 टी-20 मुकाबलों में 135.50 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं। विकेट के पीछे रिचा ने 12 कैच पकड़े और 16 स्टंपिंग की। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 31 रन की संयम भरी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'