Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

एक ही सपना – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है": सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा ट्रेंड

No comments

Sunday, May 18, 2025

 


सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया वायरल होता है, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो और ट्रेंड वायरल हो गया है, जिसने न सिर्फ लोगों को हँसाया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक बड़े गर्व से कहता है – "एक ही सपना है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है।" यह लाइन इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते एक जबरदस्त मीम ट्रेंड बन गया।

इस ट्रेंड की शुरुआत एक साधारण वीडियो से हुई थी, जिसमें एक युवा लड़का अपने जीवन का लक्ष्य बताता है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाना। इस सरल लेकिन मजेदार बयान को लोगों ने मीम्स और सटायर के ज़रिए इतना वायरल कर दिया कि यह देशभर के युवाओं की चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर बाढ़

ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस ट्रेंड से जुड़े हज़ारों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। कई यूज़र्स ने तो इसे UPSC, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर की नौकरी बता डाला। कुछ ने लिखा – "सपने बड़े रखो, जैसे – विशाल मेगा मार्ट का सिक्योरिटी गार्ड बनना।" वहीं कुछ रचनात्मक यूज़र्स ने कोचिंग क्लासेस, मॉक इंटरव्यू और टॉपर की स्ट्रेटेजी जैसे मजाकिया वीडियो बना डाले।

मजाक में छुपा समाज का सच

जहाँ एक ओर यह ट्रेंड देखने में बेहद मजेदार है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे समाज की बेरोज़गारी और नौकरी की किल्लत पर व्यंग्य भी है। भारत के छोटे शहरों में आज भी ऐसी नौकरियां – जैसे कि मॉल में सिक्योरिटी गार्ड – स्थायित्व और सम्मान का प्रतीक मानी जाती हैं। यह मीम ट्रेंड उन युवाओं की वास्तविकता को उजागर करता है जो सीमित अवसरों के बीच भी किसी नौकरी के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं।

ब्रांड को मिली फ्री पब्लिसिटी

विशाल मेगा मार्ट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि इस ट्रेंड से ब्रांड को जबरदस्त प्रचार मिल रहा है। लोग मजाक में सही, लेकिन विशाल मेगा मार्ट का नाम अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूंज रहा है।

निष्कर्ष

यह ट्रेंड हमें यह भी याद दिलाता है कि इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है – चाहे वह किसी गंभीर मुद्दे पर हो या फिर एक सिंपल सपने पर। "एक ही सपना" आज का मजाक है, कल शायद किसी के लिए प्रेरणा बन जाए।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास — 14 साल के सुनहरे सफर का अंत

No comments

Thursday, May 15, 2025

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। इस खबर ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया है।


कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में लिखा

"टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहा है। भारत के लिए सफेद जर्सी पहनकर खेलना मेरे लिए गर्व की बात थी। अब समय आ गया है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं और युवाओं को आगे आने दूं।"

---


विराट कोहली का टेस्ट करियर (2011-2025):


आंकड़े प्रदर्शन


कुल टेस्ट मैच - 123

कुल रन - 9,230

शतक - 30

अर्धशतक - 31

सबसे बड़ा स्कोर 254* नाबाद

कप्तान के रूप में जीत 68 मैचों में 40 जीत



कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उनकी अगुवाई में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास का स्वर्णिम पल था। उन्होंने भारत को नंबर 1 टेस्ट टीम भी बनाया।

---


रिटायरमेंट के कारण:


1. शारीरिक थकान और उम्र का असर — लंबे समय से खेलते हुए शरीर पर दबाव बढ़ा है।

2. निजी जीवन को प्राथमिकता — परिवार और खुद के लिए समय निकालना चाहते हैं।

3. नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनाना — कोहली मानते हैं कि अब युवा खिलाड़ियों को आगे लाना जरूरी है।

4. सम्मानजनक विदाई लेना चाहते थे — उन्होंने अपने करियर को संतुष्टि के साथ खत्म करने का फैसला लिया।

---


क्या विराट बाकी क्रिकेट खेलेंगे?


विराट ने अभी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है।

वे अभी भी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।

2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा वे IPL में भी खेलते रहेंगे।

---


रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे विराट?


कोहली अब अपने फिटनेस ब्रांड और वेलनेस प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर सकते हैं।

वे आने वाले समय में मेंटोर, कोच या क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में भी भूमिका निभा सकते हैं।

हाल ही में वे धार्मिक यात्रा पर वृंदावन भी गए थे, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अपने आध्यात्मिक जीवन को भी समय देना चाहते हैं।

---


एक युग का अंत


विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहे हैं। उनकी आक्रामकता, फिटनेस, मेहनत और कप्तानी में जोश ने भारतीय क्रिकेट को एक नई पहचान दी। कोहली का टेस्ट करियर खत्म हुआ है, लेकिन उनके योगदान को क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे।



अंडर-14 राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के 23 खिलाड़ी राज्य टीम प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित

No comments

Saturday, April 1, 2023



गौरव मुखर्जी

प्रयागरज। मध्य प्रदेश में अप्रैल में आयोजित होने वाले अंडर-14 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के 23 खिलाड़ियों का चयन उनके खेल आधार पर दस खिलाड़ियों को  हिमाचल प्रदेश, पाँच -पाँच खिलाड़ी ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल एवं तीन खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश की अंडर-14 राज्य टीम की संभावित प्रशिक्षण शिविर में हुआ है।

इस प्रशिक्षण शिविर में सभी खिलाड़ियों को रोजाना गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है सभी 16 खिलाड़ी नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के हेड कोच इंद्रनील घोष से प्रशिक्षण प्राप्त करते है I हिमाचल प्रदेश टीम का फ़ाइनल चयन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होना है।

अकादमी के चयनित 23 खिलाड़ी में सभी प्रयागराज के निवासी है अथवा इनके नाम इस प्रकार है :- 

आदित्य उपाध्याय,  कुमार अंश, तनिश, विष्णु प्रताप सिंह, निशांत कुमार मिश्रा, प्रखर त्रिपाठी, आयुष प्रजापति, आदित्य मिश्रा, मो० शादाब, वैभव शुक्ला, हिमांशु कुमार, सुयश पांडेय, विराट गौर, राकेश कुमार, सोमेश कुमार दुबे, दक्ष सोलंकी, अभिनव मिश्रा, धैर्य, देवांश, दिव्यांश, उत्कर्ष, वीर, अथर्व।

वी बी पी एस ने अंडर-11 उपविजेता फुटबॉल टीम को किया सम्मान्नित

No comments

Monday, March 20, 2023



नॉर्दन फुटबॉल अकादमी दिल्ली राज्य गोल्डन U -11 फुटबॉल लीग में उपविजेता बनी थी 

दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली राज्य गोल्डन अंडर-11 लीग में  नॉर्दन फुटबॉल अकादमी उपविजेता टीम के सभी नन्हे खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा प्रयागराज ने सम्मान्नित किया   I  नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की अंडर-11  टीम ने पहली बार इस राज्य स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करतेहुए ये उपलब्धि हासिल किया I विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने टीम के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष सहायक प्रशिक्षक सुनील निगम  एवं टीम के सभी खिलाड़ियों  को मोमेंटो एवं फुटबॉल किट देकर समान्नित किया एवं सुभकामनाये दी I

नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के देवांश वर्मा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं आदित्य उपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था  I सम्मान्नित  नॉर्दन अकादमी के अंडर -11  खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :- देवांश वर्मा, अथर्व सिंह, वीर पाल, आशुतोष द्विवेदी, आदित्य उपाध्याय, दिव्यांश सिंह, अंकुर यादव, संवयक सुनील यादव, उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, कुमार अंश, मो० अयन अंसारी, आशुतोष द्विवेदी I

सहायक प्रशिक्षक - सुनील निगम   मुख्य प्रशिक्षक - इंद्रनील घोष I

विमेंस प्रीमियर लीग: 15 खिलाड़ी डेढ़ करोड़ से ज्यादा में बिकीं:सबसे महंगी मंधाना तेजी से रन बनाती हैं

No comments

Tuesday, February 14, 2023



मुंबई। विमेंस प्रीमियर लीग  के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। सोमवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में फ्रेंचाइजीज ने 15 खिलाड़ियों पर 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए। इनमें 9 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी रहीं। भारत की टॉप आॅर्डर बैटर और वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना आॅक्शन में सबसे महंगी रहीं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने अपनी टीम में शामिल किया। 26 साल की स्मृति तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखती हैं। साथ ही उनमें टीम लीड करने की क्षमता भी है। टीम उन्हें बतौर ओपनिंग बैटर और कप्तान के रूप में देख रही है। मंधाना के अलावा, एश्ले गार्डनर, नेटली सीवर, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर जैसी 15 खिलाड़ियों पर फ्रेंजाइजीज ने धनवर्षा की। इस स्टोरी में हम बारी-बारी से जानेंगे कि इन प्लेयर्स कुल कितने रकम की बोली लगी और टीमों ने उन्हें इतनी बड़ी रकम क्यों दी है...?

1. स्मृति मंधाना

टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना तेजी से रन बनाने की क्षमता रखती हैं। उनमें लीडरशिप क्वॉलिटी भी हैं। मंधाना ने 112 टी-20 मैचों में 123.13 के स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं। उनके नाम 20 अर्धशतक भी हैं।

2. एश्ले गार्डनर

25 साल की आॅस्ट्रेलियाई आॅलराउंडर गार्डनर बैटिंग और बॉलिंग दोनों में माहिर हैं। वे 133.62 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं, जबकि 6.23 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करती हैं। दाएं हाथ की आॅफ स्पिनर 68 टी-20 मुकाबलों में गार्डनर के नाम 1069 और 48 विकेट हैं।

3. नेटली सीवर ब्रंट

इंग्लिश आॅलराउंडर ब्रंट दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करती हैं और पावर हिटिंग कर सकती हैं। वे टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाली पहली इंग्लिश गेंदबाज हैं। 30 साल की ब्रंट ने 105 मैचों में 112.64 के स्ट्राइक रेट से 2004 रन बनाए हैं और 78 विकेट भी लिए हैं।

4. दीप्ति शर्मा

25 साल की भारतीय आॅलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंद और बैट दोनों से प्रभाव छोड़ती हैं। दाएं हाथ की आॅफ ब्रेक स्पिनर दीप्ति शर्म ने 88 मैचों में 6.12 की इकोनॉमी से 97 विकेट लिए हैं। उन्हें बल्ले से 106.52 के स्ट्राइक रेट से 914 रन निकले हैं।

5. जेमिमा रोड्रिग्ज

22 साल की जेमिमा रोड्रिग्ज एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को अपनी नाबाद 53 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को पाकिस्तान पर 7 विकेट की रोमांचक जीत दिलाई है। जेमिमा को उस पारी का ईनाम भी मिला। 76 मैच में जेमिमा के बल्ले से 10 अर्धशतक सहित 1628 रन निकले हैं। कुछ मौकों पर वे गेंदबाजी करती भी नजर आई हैं, लेकिन विकेट नहीं ले सकीं।

6. शेफाली वर्मा

भारत की टॉप आॅर्डर बल्लेबाज हैं। जो भारतीय पारी की शुरूआत करती हैं। 19 साल की शेफाली ने 134.46 के रन रेट से 1264 रन बनाए हैं। इनमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। शेफाली के नाम 6 इंटरनेशनल विकेट भी हैं।

शेफाली लीडरशिप मटेरियल भी हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। उनकी इन काबिलियत के कारण उन्हें 2.2 करोड़ रुपए की रकम मिली है। इतना ही नहीं, एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ 33 रन बनाकर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई।

7. बेथ मूनी

29 साल की विकेट कीपर बल्लेबाज बेथ मूनी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। विकेट कीपिंग के साथ वे लेफ्टी होने के कारण टीम की बैटिंग में वैरायटी लाती हैं। इतना ही नहीं, 125.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं। 78 मैच में मूनी के बल्ले से 2 शतक और 15 अर्धशतक सहित 2144 रन निकले हैं। विकेट के पीछे मूनी ने 33 कैच और दो स्टंपिंग की हैं।

8. पूजा वस्त्राकर

फिनिशर की भूमिका में खेलती हैं। पावर हिटर हैं और तेज गेंदबाजी भी कर सकती हैं। 23 साल की पूजा ने 44 मैचों में 125.36 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। साथ 6.07 की इकोनॉमी से 29 विकेट भी लिए हैं।

9. रिचा घोष

19 साल की रिचा घोष 3 डायमेंसन प्लेयर हैं। वे बैटिंग, बॉलिंग और विकेटकीपिंग तीनों कर सकती हैं। रिचा ने 44 टी-20 मुकाबलों में 135.50 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं। विकेट के पीछे रिचा ने 12 कैच पकड़े और 16 स्टंपिंग की। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 31 रन की संयम भरी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।


दिल्ली फ्रेंचाइजी को कोहली को गंवाने का अभी भी है पछतावा

No comments



नई दिल्ली। साल 2008 में दिल्ली की टीम के पास विराट कोहली को खरीदने का मौका था, लेकिन दिल्ली ने यह मौका जाने दिया था। इसके बाद से इस फ्रेंचाइजी ने भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले हर कप्तान को खरीदा है।  विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। सभी पांच फ्रेंचाइजी ने कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा है। दिल्ली की टीम ने इस नीलामी में 18 खिलाड़ियों को खरीदा है। इनमें से 12 भारतीय और छह विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने आॅस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों पर दांव लगाया। उसने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका की एक-एक खिलाड़ी को भी खरीदा। दिल्ली की टीम ने शेफाली वर्मा पर भी करोड़ों का दांव लगाया है। शेफाली को दो करोड़ रुपये देकर दिल्ली ने खरीदा है। 

दिल्ली फ्रेंचाइजी 2012 से भारत को अंडर-19 ट्रॉफी दिलाने वाले हर कप्तान पर दांव लगाती रही है। साल 2012 में उनमुक्त चंद ने भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताया था और दिल्ली ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता और शॉ अभी भी दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। 2022 में यश धुल ने देश को अंडर-19 विश्व कप जिताया और दिल्ली ने उन्हें भी अपने साथ जोड़ लिया। 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीता और अब दिल्ली फ्रेंचाइजी ने विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में उन्हें भी खरीद लिया है।

कोहली को गंवाने का पछतावा कर रही दिल्ली

साल 2008 में दिल्ली की टीम के पास विराट कोहली को अपनी टीम में शामिल करने का मौका था। उस समय अंडर-19 के खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के जरिए नीलाम किया जा रहा था। ऐसे में सबसे पहले दिल्ली की टीम को विराट कोहली को अपनी टीम में शामिल करने का मौका दिया गया था, लेकिन दिल्ली ने उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को खरीदने का फैसला किया। विराट बैंगलोर की टीम में चले गए और इसके बाद उन्होंने इतिहास रच दिया। अब तक बैंगलोर ने उन्हें किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के पास जाने नहीं दिया है।  दिल्ली भले ही कोहली के बाद हर अंडर-19 विश्व कप चैंपियन टीम के कप्तान को खरीदती रही हो, लेकिन अब तक कोई भी कप्तान उन्हें ट्रॉफी नहीं दिला पाया है। इनमें से कोई भी खिलाड़ी दिल्ली का भी कप्तान नहीं बना है। हालांकि, विराट की टीम आरसीबी भी अब तक चैंपियन नहीं बनी है, लेकिन ने बतौर बल्लेबाज आरसीबी के लिए कमाल किया है।

मिश्रित युगल के फाइनल में सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी हारी

No comments

Friday, January 27, 2023



मेलबर्न। सानिया मिर्जा को अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में हार का सामना करना पड़ा है। मिश्रित युगल के फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी 6-7, 6-2 के अंतर से हार गई। सानिया मिर्जा को अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में हार का सामना करना पड़ा है। मिश्रित युगल के फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी 6-7, 6-2 के अंतर से हार गई। सानिया ने पहले ही एलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा। इसके बाद वह महिला युगल में दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गईं थीं और मिश्रित युगल में फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही सानिया का विजयी विदाई लेने का सपना टूट गया। आॅस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल के फाइनल में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने सानिया और रोहन को 6-7, 2-6 के अंतर से हराया।

सानिया मिर्जा ने अपने करियर में तीन महिला युगल ग्रैंड स्लैम और तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं। जबकि बोपन्ना ने एक मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। सानिया और बोपन्ना की गैर-वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने आॅस्ट्रेलियन ओपन 2023 के सेमीफाइनल में देसिरा क्रॉजिक और नील स्कूपस्की को 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हराया था। इस जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मैच में वाकओवर मिला था। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय जोड़ी ने उरुग्वे और जापानी जोड़ी एरियल बेहार और मकाटो निनोमिया को 6-4, 7-6 (11-9) से हराया था।

 फाइनल में लय नहीं बरकरार रख पाए सानिया-रोहन

इस टूनार्मेंट में फाइनल मैच से पहले सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी सिर्फ एक सेट हारी थी। सेमीफाइनल मैच में इस जोड़ी को एक सेट में करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल मैच में यह जोड़ी लय में नहीं थी और सीधे सेटों में हारकर खिताब जीतने से चूक गई। वहीं, बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की पुरुष युगल जोड़ी पहले दौर से बाहर हो गई थी। सानिया और कजाखस्तान की अन्ना दानिलिना की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में हारकर बाहर हुई थी।

कैसा रहा सानिया का करियर

सानिया ने अपने करियर में 43 डबल्यूटीए खिताब जीते। उन्होंने महिला युगल श्रेणी में तीन ग्रैंड स्लैम भी अपने नाम किए। 2016 में वह आॅस्ट्रेलियन ओपन में भी महिला युगल चैंपियन बनीं थीं। सानिया ने मिश्रित युगल में भी तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 2009 में वह आॅस्ट्रेलियन ओपन में इस श्रेणी में खिताब जीती थीं। सानिया लंबे समय तक महिला युगल रैंकिंग में पहले स्थान पर रहीं। हालांकि, अपने करियर के आखिरी ग्रैंड स्लैम में वह जीत से एक कदम दूर रह गईं।

नॉर्दन फुटबॉल अकादमी उपविजेता, दिल्ली राज्य गोल्डन अंडर-11 फुटबॉल प्रतियोगिता

No comments

Wednesday, January 18, 2023



गौरव मुखर्जी

प्रयागरज : दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली स्टेट गोल्डन बेबी लीग में आज खेले गए फाइनल मैच में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी अंडर-11  की टीम  ने नेताजी सुभास फुटबॉल क्लब  नई दिल्ली से एक रोमांचक फ़ाइनल मैच के टैब्रेकर में 2 - 3  से  पराजित होकर उपविजेता बनी।मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मैच के पूर्ण समय तक दोनों ही टीम गोल मारने में असमर्थ रही इसके बाद टाइब्रेकर का सहारा लेना पड़ा I टाइब्रेकर में नॉर्दन अकादमी की ओर से कुमार अंश, आशुतोष,  ने एक गोल किया।नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के दिव्यांश सिंह को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं आदित्य उपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला ।

विजेता नॉर्दन अकादमी के अंडर -11  खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :

देवांश वर्मा, अथर्व सिंह, वीर पाल, आदित्य उपाध्याय,  दिव्यांश सिंह,  संवयक यादव, उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, अथर्व सिंह, कुमार अंश, अनुभव मिश्रा, मो० अयन, आशुतोष द्विवेदी। सहायक प्रशिक्षक - सुनील निगम, मुख्य प्रशिक्षक - इंद्रनील घोष

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान

No comments

Saturday, January 7, 2023



नई दिल्ली। 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा ने शनिवार को टेनिस से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि दुबई का हळअ 1000 इवेंट उनका आखिरी टूनार्मेंट होगा। इसके बाद वे संन्यास ले लेंगी। सानिया ने तीन बार विमेंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया है। वे इस महीने आॅस्ट्रेलिया ओपन के डबल्स में भाग लेंगी। सानिया मिर्जा ने 2009 में आॅस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स डबल्स का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने 2012 में फ्रेंच ओपन में भी मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया। वहीं, विमेंस डबल्स का पहला खिताब उन्होंने विंबलडन में 2015 में जीता।

इसी साल उन्होंने वर ओपन भी अपने नाम किया। विमेंस डबल्स में तीसरा ग्रैंड स्लैम उन्होंने 2016 में आॅस्ट्रेलियन ओपन में जीता था, जबकि मिक्स्ड डबल्स का तीसरा ग्रैंड स्लैम 2014 में वर ओन में जीता। वहीं 2011 में फ्रेंच ओपन के विमेंस डबल्स में रनरअप रही थीं। सानिया मिर्जा ने पिछले साल भी सन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में चोट की वजह से उन्होंने अपना ऐलान वापस ले लिया था। उन्होंने टेनिस की वेसाइट ६३ं३ील्लल्ल्र२.ूङ्मे को इंटरव्यू में कहा, 'मैं नहीं चाहती थी कि मैं चोट की वजह से टेनिस से दूर हूं। इसलिए मैनें ट्रेनिंग शुरू की और सन्यास के फैसले को वापस ले लिया।' सानिया मिर्जा की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ हुई है। पिछले साल नवंबर महीने में शोएब मलिक से तलाक की खबरें आई थीं। हालांकि, उन दोनों की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया था। बाद में सानिया ने शोएब मलिक के साथ एक फोटो भी शेयर किया। सानिया मिर्जा ने हैदराबाद और दुबई में अपनी एकेडमी चलाएंगी। उन्होंने कहा कि वे 10 साल से दुबई में रह रही हैं। ऐसे में वह दुबई और हैदराबाद में एकेडमी खोलकर अपना अनुभव साझा करेंगी।

नॉर्दन फुटबॉल अकादमी फाइनल में, - सेमीफाइनल में यंगस्टार अकादमी को 3 - 0 से हराया

No comments

Sunday, December 18, 2022



गौरव मुखर्जी

 दिल्ली राज्य गोल्डन अंडर-11 फुटबॉल प्रतियोगिता

प्रयागराज । दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली स्टेट गोल्डन बेबी लीग में आज (18 दिसंबर) को आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी अंडर-11  की टीम  ने यंगस्टार फुटबॉल अकादमी  नई दिल्ली  को 3-0 से  हराकर सफाइनल में प्रवेश किया। मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मध्यानतर तक विजेता टीम  1 - 0 से आगे रही I आज नॉर्दन अकादमी की ओर से आदित्य उपाध्याय  ने दो , कुमार अंश ने एक गोल किया। मैच का प्रथम गोल आदित्य उपाध्याय ने एकल प्रयास पर बीस गज की दूरी से बेह्तरीन शॉट पर मारा I  दूसरा गोल उत्कर्ष पाल के पास पर कुमार अंश ने गोल किया I तीसरा गोल आदित्य उपाध्याय ने संवयक के क्रॉस पर मारा। नॉर्दन फुटबॉल अकादमी अपना फाइनल मैच नेताजी सुभास फुटबॉल अकादमी  नई दिल्ली के विरुद्ध खेलेगी। विजेता नॉर्दन अकादमी के अंडर -11  खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :-

देवांश वर्मा, अथर्व सिंह, वीर पाल, आदित्य उपाध्याय,  दिव्यांश सिंह,  संवयक यादव, उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, अथर्व सिंह, कुमार अंश, अनुभव मिश्रा, मो० अयन, आशुतोष द्विवेदी। सहायक प्रशिक्षक - सुनील निगम, मुख्य प्रशिक्षक - इंद्रनील घोष*

विष्णु भगवान स्कूल फुटबॉल टीम मे चयनित

No comments



प्रयागराज : सिटी मोंटेसरी स्कूल स्टेशन रोड लखनऊ  में आयोजित होने वाली  कॉन्कर्ड इंटरनेशनल स्कूल (अंडर-19) बालक एवं बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा की  (बालक एवं बालिका) फुटबॉल टीम घोषित कर दी गयी है। प्रतियोगिता 19 से 22 दिसंबर तक खेली जाएगी। स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार इंद्रनील घोष टीम के मुख्य प्रशिक्षक, विक्रम सिंह एवं सौम्य सिंह सहायक प्रशिक्षक  नियुक्त किये गए है कुंदन सिंह टीम के कप्तान होंगे।

 चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :

बालक वर्ग - शिवम् सिंह, शिवम् सरोज, आदित्य उपाध्याय, शिखर सिंह, वैभव शुक्ला, शुभांकर गिरी, नमन केसरवानी, विवेक कुमार सिंह, सागर प्रताप सिंह, अनुराग कुमार मौर्या, कुंदन सिंह (कप्तान), प्रखर त्रिपाठी, शिवेंद्र, आज़ाद पांडेय, अंश, वेदांत, विभु, अभिषेक।  बालिका वर्ग - आंचल पटेल, सुलेखा, प्रीती यादव, सृष्टि, मुश्कान, सुष्मिता सिंह, आराधना, सुहानी, कोमल, शालिनी, खुशबू, दामिनी, कशिश, माया, प्रतिमा, आंचल। मुख्य प्रशिक्षक - इंद्रनील घोष सहायक प्रशिक्षक - विक्रम बिष्ट, सौम्य सिंह। प्रधानचार्य - दिनेश कुमार श्रीवास्तव

नॉर्दन फुटबॉल अकादमी सेमीफाइनल में

No comments

Friday, December 16, 2022



गौरव मुखर्जी

क्वार्टरफाइनल में आवर्तनम ऍफ़ सी को 17 - 0  से हराया

प्रयागराज। दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली स्टेट गोल्डन बेबी लीग में आज (16 दिसंबर) को आज खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी अंडर-11  की टीम  ने आवर्तनम फुटबॉल क्लब  नई दिल्ली  को 17-0 से  हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मध्यानतर तक विजेता टीम  8 - 0 से आगे रही। आज नॉर्दन अकादमी की ओर से  आदित्य उपाध्याय  ने सात, कुमार अंश एवं आशुतोष द्विवेदी ने चार-चार गोल,  जबकि  वीर पाल ने दो  गोल किये। नॉर्दन फुटबॉल अकादमी अपना सेमीफाइनल मैच यंगस्टार अकादमी नई दिल्ली के विरुद्ध 18 दिसंबर को खेलेगी । विजेता नॉर्दन अकादमी के अंडर -11  खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :- देवांश वर्मा, अथर्व सिंह, वीर पाल, आशुतोष द्विवेदी, आदित्य उपाध्याय,  दिव्यांश सिंह,  संवयक यादव, उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, अथर्व सिंह, कुमार अंश, अनुभव मिश्रा । सहायक प्रशिक्षक - सुनील निगम, मुख्य प्रशिक्षक - इंद्रनील घोष।

नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने टीम चैंपियन पर किया 24 गोल की बौछार, क्वार्टर फ़ाइनल में बनायीं जगह

No comments

Wednesday, December 14, 2022


गौरव मुखर्जी 

दिल्ली राज्य गोल्डन अंडर-11 फुटबॉल प्रतियोगिता

प्रयागराज : दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली स्टेट गोल्डन (U-11) लीग में आज (13 दिसंबर) को नॉर्दन फुटबॉल अकादमी अंडर-11  की टीम  ने टीम आवर्तनमचैंपियन नई दिल्ली  को 24-0 से  हराकर पूर्ण अंक अर्जित किया। मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मध्यानतर तक विजेता टीम  11 - 0 से आगे रही। विजेता  टीम  की ओर से कुमार अंश एवं आदित्य उपाध्याय  ने सात-सात, आशुतोष द्विवेदी ने छै गोल,  उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, वीर पाल, अयान अंसारी ने एक एक गोल किये हैट्रिक पूरी किया जबकि आशुतोष द्विवेदी ने एक गोल किया। नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने अपने नौ मैच खेलकर आठ मैच जीते एवं 25 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टरफ़ाइनल  के लिए क्वालीफाई किया जहा पर उनका मुकाबला टीम आवर्तनम से 15 दिसंबर को होगा। विजेता नॉर्दन अकादमी के अंडर -11  खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :-

देवांश वर्मा, अथर्व सिंह, वीर पाल, आशुतोष द्विवेदी, आदित्य उपाध्याय,  दिव्यांश सिंह,  संवयक यादव, उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, अथर्व सिंह, कुमार अंश, अनुभव मिश्रा, मो० अयन अंसारी। 

ट्रेनर- प्रवर सिंह, सहायक प्रशिक्षक- सुनील निगम, मुख्य प्रशिक्षक- इंद्रनील घोष 

भारतीय क्रिकेट में अब हर फार्मेट में मिलेगा अलग-अलग कप्तान!

No comments

Saturday, November 19, 2022



रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को मिलेगी टी20 की कमान? नए सेलेक्टर्स चुनेंगे हर फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान

कप्तानी के एक अन्य संभावित दावेदार जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोटिल हैं। यह देखना बाकी है कि जब वह टीम में वापसी करते हैं तो क्या होता है। बीसीसीआई  ने चेतन शर्मा  की अगुआई वाली चयन समिति का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का फैसला किया है और 5 सदस्यों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। नए पैनल के पास विभिन्न प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने की जिम्मेदारी होगी।टी-20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों सेमी-फाइनल से बाहर होने के साथ आईसीसी ट्रॉफी का सूखे के जारी रहने के बाद भारतीय क्रिकेट के अलग-अलग कप्तानी की दिशा में जाने की संभावना थी।

वर्तमान में, रोहित शर्मा सभी फॉर्मेट्स में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीमित ओवर फॉर्मेट की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हैं। अपने शुरूआती सत्र में ही गुजरात टाइटंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद खेल के छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की बागडोर संभालने के लिए हार्दिक पंड्या सबसे पसंदीदा हैं। कप्तानी के एक अन्य संभावित दावेदार जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोटिल हैं। यह देखना बाकी है कि जब वह टीम में वापसी करते हैं तो क्या होता है। जहां तक रोहित शर्मा की बात है, वह पहले से ही 35 साल के हैं। बीसीसीआई अगले साल घरेलू सरजमीं पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए उन्हें कप्तान बनाए रखना चाहता है।

हार्दिक पंड्या को वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2024 में होने वाले अगले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। आॅस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप 2022 में खेलने वाले अधिकांश वरिष्ठ खिलाड़ियों के अगले संस्करण के लिए टीम में होने की संभावना नहीं है। हालांकि, पता चला है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की नौकरी खतरे में नहीं है।

बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकतार्ओं के पद के लिए मांगे आवेदन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पांच राष्ट्रीय चयनकतार्ओं (वरिष्ठ पुरुष) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार उक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा। बता दें कि मौजूदा चयन समितिका कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया और बीसीसीआई ने नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया। चेतन शर्माके अलावा सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती और हरविंदर सिंह को भी रिप्लेस किया जाएगा।

बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, ये लोग अगर चाहें तो इन पदों के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पूरी संभावना है कि बोर्ड मौजूदा पैनल को चुनने के बजाय नए चेहरों के साथ आगे बढ़ेगा। दिलचस्प बात यह है कि वर्तमान पैनल के कई सदस्य देश भर के विभिन्न केंद्रों पर विजय हजारे ट्रॉफी मैच देखने में व्यस्त हैं। बोर्ड ने चयन समिति को बरकरार नहीं रखने का कारण नहीं बताया है, लेकिन भारत के टी20 विश्व कप 2022 से निराशाजनक तरीके से बाहर होना एक कारण हो सकता है।

खेल से कम से कम 5 साल पहले संन्यास लिया होना चाहिए

कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 वर्षों के लिए किसी भी क्रिकेट समिति (जैसा कि बीसीसीआई के नियमों और विनियमों में परिभाषित है) का सदस्य रहा है, पुरुषों की चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा। आवेदन 28 नवंबर, 2022 को शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार) तक जमा किए जाने चाहिए। 

भारत की पाकिस्तान पर विराट जीत

No comments

Sunday, October 23, 2022



हीरो रहे विराट कोहली ने खेली 82 रन की नाबाद पारी

मेलबर्न। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सबसे बड़ा मैच जीत लिया। पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को संभाला। हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स जड़ टीम की जीत पक्की की। उन्हें मैन आॅफ द मैच चुना गया। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने राहुल को 4 रन पर पैवेलिनय भेजा। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 0 रन पर आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे। वे 4 रन बनाकर हारिस रउफ का शिकार हुए। सूर्या कुमार यादव से टीम इंडिया को बहुत उम्मीद थी। उनको अच्छी शुरूआत भी मिली, लेकिन 10 बॉल में 15 रन बनाने के बाद वह हारिस रउफ की बॉल पर आउट हो गए। रउफ ने मिडिल स्?टंप पर बैक आॅफ लेंथ बॉल डाली। सूर्या स्लिप के ऊपर से अपर कट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद में गति इतनी थी कि बल्?ले को चूमती हुई गेंद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के ग्लव्स में चली गई।

पाकिस्तान को इफ्तिकार-मसूद ने संभाला

पाकिस्तान की ओर से इफ्तिकार अहमद ने 51 रन की पारी खेली। शान मसूद ने भी 52 रन बनाए। इन्हीं दोनों ने ओपनर्स को जल्दी खो चुकी पाकिस्तानी टीम को संभाला। 50 रन की साझेदारी भी की। इफ्तिकार को भाग्य का साथ भी मिला था। शमी की गेंद पर उनका एक मुश्किल कैच अश्विन से छूट गया था। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।


जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

No comments

Thursday, September 29, 2022



टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह:पीठ की चोट के कारण नहीं खेलेंगे, मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया को आॅस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे। वो पूरे टूनार्मेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें ठीक होने में 4 से 6 महीने लगेंगे। बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद मेडिकल टीम के कहने पर उन्हें पहले टी-20 मैच से बाहर किया गया था। इसी चोट के कारण उन्होंने एशिया कप भी नहीं खेला था।

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हुई थी वापसी

जसप्रीत बुमराह पूरे एशिया कप से बाहर रहे थे। इसके बाद आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उनकी वापसी हुई थी। यहां भी वो पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। दूसरे मैच में उन्हें मौका मिला और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया था। जिसके बाद खुद फिंच ने उनकी तारीफ की थी। इसके अगले मैच में वो थोड़े महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दे दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

वर्ल्ड कप में कितना बड़ा घाटा

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम के ऐलान के बाद से ही टीम इंडिया की टेंशन लगाता बढ़ रही है। पहले रवींद्र जडेजा चोट की वजह से वर्ल्डकप से बाहर हुए और उन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया फिर दीपक हुड्डा को भी हाल ही में चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए। अब जसप्रीत बुमराह के ना होने से वर्ल्ड कप में भारत की परेशानी और बढ़ने वाली है। टीम एशिया कप से ही डेथ ओवर में बहुत खराब बॉलिंग कर रही है। टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 18वें और 19वें ओवर में बहुत महंगे साबित हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि बुमराह के आने से टीम की ये समस्या खत्म होगी, लेकिन चोट के कारण यह स्टार खिलाड़ी ही टूनार्मेंट से बाहर हो गया।

शमी को मिल सकता है मौका

बुमराह की जगह अब टीम इंडिया में मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। वो टी-20 वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों में हैं। इस साल कढछ में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था और जीत भी दिलाई थी। आॅस्ट्रेलिया की पिच सीम और बाउंस होती है। ऐसे में शमी वहां अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

सहारनपुर में खेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, टॉयलेट में खाना रखने का वीडियो वायरल

No comments

Tuesday, September 20, 2022



यूपी के सहारनपुर में खेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही एक वायरल वीडियो के जरिए सामने आई है। सहारनपुर के भीमराव स्टेडियम में 300 महिला कबड्डी प्लेयर्स सब-जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आई थीं। इनके लिए स्वीमिंग पूल में लंच बनाया गया और इसे टॉयलेट में रख दिया गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। खेल अधिकारी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। टॉयलेट में खाना रखने का वीडियो 16 सितंबर का है। इसी दिन खिलाड़ियों को लंच दिया जाना था। वीडियो में दिख रहा है कि टॉयलेट में चावल और पूड़ियां रखी हैं। टॉयलेट सीट्स खुली हुई हैं और बच्चियां यहां से अपनी प्लेट में खाना उठाती दिख रही हैं। टॉयलेट में ही पूड़ी का आटा गूंथा गया और तेल की कड़ाही भी यहीं रखी हुई दिख रही है। बाद में कुछ लोग इसे बाहर ले जाते दिखे। एक पेपर बिछाकर इस पर पूड़ियां रख दी गई थीं। इसके बाद स्टेडियम के बाहर का दृश्य दिखाई दे रहा है। यहां भी कई लड़कियां अपनी प्लेट में खाना रखे दिखाई दे रही हैं। यूपी कबड्डी संघ ने राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिकाओं की प्रतियोगिता की मेजबानी सहारनपुर को दी। प्रतियोगिता 16 ये 18 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होनी थी। इसमें शामिल होने के लिए 17 मंडलों और एक खेल छात्रावास की टीमें पहुंची थीं। इसमें करीब 300 खिलाड़ी थे। खिलाड़ियों के ठहरने और खाने का इंतजाम स्टेडियम में ही किया गया था।

कुछ खिलाड़ियों को ये ठीक नहीं लगा तो उन्होंने खाना वापस रख दिया। खिलाड़ियों ने जब ये सब देखा तो वे भड़क गईं। उन्होंने लंच से इनकार कर दिया। खिलाड़ियों ने सब्जी, सलाद और रायता खाकर पेट भरा। सिर्फ खाने को ही टॉयलेट में नहीं रखा गया, बल्कि लंच रखने के बाद भी स्टेडियम के दूसरे खिलाड़ी टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहे थे। लंच स्वीमिंग पूल परिसर में तैयार किया गया। कच्चा राशन चेंजिंग रूम और टॉयलेट्स में रखा गया। बाहर ईंटों का चूल्हा बनाकर खाना तैयार किया गया। खिलाड़ियों को कच्चे चावल परोसे गए। कई खिलाड़ियों ने इसको खाने से मना कर दिया। इसके बाद चावल को टेबल से हटा लिया गया। ऐसे में टेबल पर केवल आलू की सब्जी, दाल और रायता ही रह गया था। इवेंट में पूरे यूपी से खिलाड़ी पहुंचीं थीं। खाना तैयार करने को महज 2 कारीगर लगाए गए। ज्यादातर खिलाड़ियों के हिस्से में रोटी नहीं आ सकी। चावल खराब क्वालिटी के थे, जो पकाने में ठीक से गले नहीं।

खेल अधिकारी का क्या कहना है, एक्शन क्या लिया गया

खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण यहां पर जगह नहीं थी। खुले में खाना बन रहा था। बारिश आने के कारण खाना टॉयलेट में रखा गया था। चावल भी खराब आ गए थे, जिसे वापस कराया गया। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। एडीएम रजनीश मिश्रा 3 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।

बीसीसीआई की समीक्षा बैठक : 15 ओवर के बीच भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर जताई चिंता

No comments

Wednesday, September 14, 2022



अगले महीने 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पूर्व भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की एशिया कप को लेकर हुई समीक्षा बैठक में सात से लेकर 15 ओवर के बीच भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर चिंता जताई गई। भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगा। अगले महीने 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पूर्व भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की एशिया कप को लेकर हुई समीक्षा बैठक में सात से लेकर 15 ओवर के बीच भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर चिंता जताई गई। भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगा। बीसीसीआई ने सोमवार को विश्व कप तथा 20 सितंबर से आॅस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले छह टी20 मैचों के लिए टीम घोषित की। टीम चयन के अलावा हालांकि बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह तथा राष्ट्रीय चयन समिति ने एशिया कप के दौरान राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा की। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, हां, एशिया कप के प्रदर्शन पर चर्चा की गई। निश्चित तौर पर समस्याओं की बजाए समाधान पर ध्यान दिया गया तथा इस पर चर्चा हुई कि टी20 विश्व कप के दौरान किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। सभी ने इस पर सहमति जताई की बेहतर टीमों के खिलाफ भारत का बीच के ओवरों में अपनाया गया रवैया चिंता का विषय है और एशिया कप में इससे टीम को नुकसान हुआ। अधिकारी ने कहा, बीच के ओवरों में बल्लेबाजी एक मुद्दा था विशेषकर सातवें से लेकर 15 ओवर के बीच बल्लेबाजी जिसमें एशिया कप में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। टीम थिंक टैंक इससे अवगत है और हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो टीम की जरूरतों के अनुसार अपना खेल बदल सकते हैं। यदि सातवें से लेकर 15वें ओवर के बीच भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर गौर करें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने नौ ओवरों में 59 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए। यहां तक कि हांगकांग के खिलाफ भी इन ओवरों में केवल 62 रन बने जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार के मैच में भी इन ओवरों में 62 रन बनाए गए और इस बीच भारत ने एक विकेट खोया। इन नौ ओवरों में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ किया। तब उसने इन ओवरों में 78 रन बनाए थे। चयन समिति की बैठक से पहले चर्चा थी कि ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन उनके नाम पर चर्चा तक नहीं की गई। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, संजू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खेलेगा क्योंकि चयनकर्ता जिंबाब्वे दौरे के बाद निरंतरता बनाए रखना चाहेंगे। इसके अलावा पंत को बाहर करने पर चर्चा नहीं हुई। वह शीर्ष क्रम में बाएं हाथ का एकमात्र बल्लेबाज है और जब उसका बल्ला चलता है तो वह अपने दम पर मैच जीत सकता है।

श्रीलंका बना एशिया कप का चैंपियन

No comments

Monday, September 12, 2022



पाकिस्तान को 23 रन से हराया, प्रमोद मदुशन ने 4 और हसरंगा ने झटके 3 विकेट

दुबई। एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया। टीम 2014 के बाद इस मेगा टूनार्मेंट की चैंपियन बनी है। यह श्रीलंका का छठवां टाइटल है। इससे पहले उसने 2014, 2008, 2004, 1997,1986 में यह खिताब जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर आॅल-आउट हो गई। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट प्रमोद मदुशन ने लिए। वहीं, वानिंदु हसरंगा को 3 सफलता मिली। ये तीनों विकेट 17वें ओवर में आए और यही ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। हसरंगा ने रिजवान (55), आसिफ अली (0) और खुशदिल शाह (2) को आउट किया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 55 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए। वहीं, श्रीलंका की ओर से भानुका राजपक्षे ने 45 गेंद पर 71 रन की पारी खेली। हसरंगा ने सिर्फ 21 गेंद में शानदार 36 रन बना दिए। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हारिस रऊफ ने लिए। वहीं, शादाब खान, नसीम शाह और इफ्तिखार अहमद को एक-एक विकेट मिला। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने शानदार बॉलिंग की और लगातार दो गेंदों पर बाबर आजम और फखर जमान को आउट किया। पहले उन्होंने बाबर आजम को कैच आउट कराया। फिर पहली ही गेंद पर फखर जमान को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद पूरी तरह सेट हो चुके इफ्तिखार अहमद को उन्होंने कैच आउट करा दिया। इफ्तिखार ने 31 गेंद पर 32 रन बनाए। पाकिस्तान को चौथा झटका चमिका करुणारत्ने ने दिया। उन्होंने मोहम्मद नवाज को 6 रन पर आउट किया।

एशिया कप से लगभग बाहर हुई टीम इंडिया

No comments

Wednesday, September 7, 2022



फ्लॉप टॉप आॅर्डर और तेज गेंदबाजों की कमी भारी पड़ गई

दुबई। आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। टीम इंडिया एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका से भी हार गई। इस नतीजे के साथ भारतीय टीम का फाइनल की होड़ से बाहर होना लगभग तय हो गया। कई चमत्कार एक साथ हो जाएं तभी भारत खिताबी मुकाबला खेल सकता है। वे चमत्कार क्या हैं उसके बारे में आप इस आर्टिकल में आगे पढ़ेंगे। उससे पहले उन पांच कारणों की बात कर लेते हैं जिनकी वजह भारतीय टीम इस हालात में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने संभवत: करीब 11 महीने पहले वअए में हुए टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा। उस टूनार्मेंट में टॉप आॅर्डर की विफलता भारत की उम्मीदों पर भारी पड़ गई थी। एशिया कप में भी भारत उसी टॉप आॅर्डर के साथ उतरा। सभी मैचों में केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए और विराट कोहली नंबर तीन पर आए। राहुल ने 4 मैचों में सिर्फ 70 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 104.47 का रहा। विराट कोहली ने 154 रन जरूर बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट भी 122.22 का रहा। कप्तान रोहित शर्मा ने तेज बल्लेबाजी की लेकिन चार में से तीन मैचों में वे अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।  दुबई की डेड पिचों पर ऐसे तेज गेंदबाज ज्यादा असरदार नजर आए जिनके पास 140+ की गति हो। पाकिस्तानी और यहां तक कि श्रीलंका के पास कई ऐसे गेंदबाज थे जो इस गति से बॉलिंग कर रहे थे। भारतीय टीम में ज्यादातर तेज गेंदबाज 120-130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाले थे। इसलिए इनकी गेंदबाजी ज्यादा असरदार नहीं रही और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच को छोड़कर ये रेगुलर इंटरवल पर ब्रेक-थ्रू दिलाने में नाकाम रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'