नॉर्दन फुटबॉल अकादमी दिल्ली राज्य गोल्डन U -11 फुटबॉल लीग में उपविजेता बनी थी
दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली राज्य गोल्डन अंडर-11 लीग में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी उपविजेता टीम के सभी नन्हे खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा प्रयागराज ने सम्मान्नित किया I नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की अंडर-11 टीम ने पहली बार इस राज्य स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करतेहुए ये उपलब्धि हासिल किया I विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने टीम के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष सहायक प्रशिक्षक सुनील निगम एवं टीम के सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं फुटबॉल किट देकर समान्नित किया एवं सुभकामनाये दी I
नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के देवांश वर्मा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं आदित्य उपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था I सम्मान्नित नॉर्दन अकादमी के अंडर -11 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :- देवांश वर्मा, अथर्व सिंह, वीर पाल, आशुतोष द्विवेदी, आदित्य उपाध्याय, दिव्यांश सिंह, अंकुर यादव, संवयक सुनील यादव, उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, कुमार अंश, मो० अयन अंसारी, आशुतोष द्विवेदी I
सहायक प्रशिक्षक - सुनील निगम मुख्य प्रशिक्षक - इंद्रनील घोष I