देश

national

नॉर्दन फुटबॉल अकादमी उपविजेता, दिल्ली राज्य गोल्डन अंडर-11 फुटबॉल प्रतियोगिता

Wednesday, January 18, 2023

/ by Today Warta



गौरव मुखर्जी

प्रयागरज : दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली स्टेट गोल्डन बेबी लीग में आज खेले गए फाइनल मैच में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी अंडर-11  की टीम  ने नेताजी सुभास फुटबॉल क्लब  नई दिल्ली से एक रोमांचक फ़ाइनल मैच के टैब्रेकर में 2 - 3  से  पराजित होकर उपविजेता बनी।मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मैच के पूर्ण समय तक दोनों ही टीम गोल मारने में असमर्थ रही इसके बाद टाइब्रेकर का सहारा लेना पड़ा I टाइब्रेकर में नॉर्दन अकादमी की ओर से कुमार अंश, आशुतोष,  ने एक गोल किया।नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के दिव्यांश सिंह को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं आदित्य उपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला ।

विजेता नॉर्दन अकादमी के अंडर -11  खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :

देवांश वर्मा, अथर्व सिंह, वीर पाल, आदित्य उपाध्याय,  दिव्यांश सिंह,  संवयक यादव, उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, अथर्व सिंह, कुमार अंश, अनुभव मिश्रा, मो० अयन, आशुतोष द्विवेदी। सहायक प्रशिक्षक - सुनील निगम, मुख्य प्रशिक्षक - इंद्रनील घोष

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'