मोहम्मद जमाल
उन्नाव। नगर निकाय चुनाव बढ़ने से नगर से नगर अध्यक्ष पद व सभासद पद के प्रत्याशी जो कि अब तक चुनाव को लेकर काफी तेजी पकड़े हुए थे लेकिन अब प्रत्याशियों में जनता के बीच जाना कम हो गया नगर पंचायत मोहान के सबसे लोकप्रिय समाज सेवक हाजी मोहम्मद जुबेर मोहानी जो कि लगातार कई सालों से जनता की सेवा कर रहे हैं इस बार सामान्य महिला सीट होने पर उन्होंने अपनी पत्नी शबीना जुबेर को चुनाव लड़ाने की हुंकार भरी है हाजी जुबेर मोहानी लगातार काफी समय से नगर पंचायत मोहान के हर वार्ड में बैठके कर रहे हैं हाल ही में निकाय चुनाव बढ़ने की वजह से आम प्रत्याशियों में बैठको व दुआ सलाम में भारी गिरावट आई है नगर के लोकप्रिय समाज सेवक लगातार जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को लेकर जनता के बीच बने हैं उनकी समस्याओं को हल कराने का लगातार प्रयास कर रहे हैं समाज सेवक से निकाय चुनाव का समय बढ़ने को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया निकाय चुनाव बढ़ गया है लेकिन हम ना रुके हैं और ना रुकेंगे लगातार जनता के बीच में बने हैं जनता की समस्या हमारी समस्या है नगर के सभी वार्डो में पहुंचकर जनता के बीच उनकी समस्याएं जिस प्रकार अभी तक हल कराता रहा हूं लगातार उसी प्रकार जनता की सेवा करता रहूंगा