देश

national

न्याय न मिलने के बाद पीड़ित परिवार दर दर भटकने को है मजबूर

Wednesday, January 18, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। थाना बिघापुर निवासी चाँद मोहम्मद ने बुधवार को जिला अधिकारी को अपने परिवार के साथ पहुच कर प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी जमीन पर गोकुल प्रसाद पुत्र रामऔतार व वैभब और सुरेश जबरन कब्ज़ा कर के निर्माण कार्य करा रहा है। पंद्रह दिनो से जिला कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहा है। आपको बता दें की जमीनी विवाद के चलते पीड़ित परिवार जिला कलेक्ट्रेट के लगातार पन्द्रह दिन से चक्कर काट रहा है पीड़ित चांद मोहम्मद ने इस संबंध में जानकारी दी है और बताया हम लोग पन्द्रह दिन से आ रहे है और हमारी कोई भी सुनवाई नही हो रही है। पीड़ित ने बताया कि अगर मेरी ज़मीन पर कब्ज़ा नही हटाया गया तो हम पूरे परिवार के साथ डीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह कर लेंगे। पीड़ित परिवार ने बताया है कि कही न कही इस भूमाफियाओ को सत्ता का संरक्षक प्राप्त है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'