देश

national

लापरवाह: रक्षक बना भक्षक वारदातों पर अंकुश कहां

Wednesday, January 18, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कनैली  प्रभारी जब स्वयं महगे हरे शीशम का पेड़ काटकर कहीं ले जा रहे थे और वन विभाग ने हस्तक्षेप किया था तो चोरी की घटना और खुलासे में लापरवाह बनी हुई है जिससे पीड़ित परिवार में आक्रोश व्याप्त है थाना क्षेत्र के ग्राम हिमाचल का पूरा के एक घर मे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लाखों रुपए की चोरी किए जाने के बाद घटना का खुलासा पुलिस नही कर सकी है घटनाक्रम में बताया जाता है कि पीड़ित खुन्नु पुत्र बूंदा के घर में आधी रात को लाखो की चोरी होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस चौकी कनैली मे पीड़ित ने शिकायती पत्र मे बताया है कि रात्रि के लगभग एक डेढ़ बजे जब पीड़ित का परिवार गहरी नीद मे सो रहा था तभी कुछ अज्ञात चोर छ्त के रास्ते घर मे घूस कर नगदी जेवर समेत लाखों का सामान चोरी कर ले गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से कर के चोरों को खोज कर दण्डित किये जाने की गुहार लगायी है लेकिन घटना के खुलासे को लेकर पुलिस रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी हैं ’


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'