राकेश केशरी
कौशाम्बी सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कनैली प्रभारी जब स्वयं महगे हरे शीशम का पेड़ काटकर कहीं ले जा रहे थे और वन विभाग ने हस्तक्षेप किया था तो चोरी की घटना और खुलासे में लापरवाह बनी हुई है जिससे पीड़ित परिवार में आक्रोश व्याप्त है थाना क्षेत्र के ग्राम हिमाचल का पूरा के एक घर मे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लाखों रुपए की चोरी किए जाने के बाद घटना का खुलासा पुलिस नही कर सकी है घटनाक्रम में बताया जाता है कि पीड़ित खुन्नु पुत्र बूंदा के घर में आधी रात को लाखो की चोरी होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस चौकी कनैली मे पीड़ित ने शिकायती पत्र मे बताया है कि रात्रि के लगभग एक डेढ़ बजे जब पीड़ित का परिवार गहरी नीद मे सो रहा था तभी कुछ अज्ञात चोर छ्त के रास्ते घर मे घूस कर नगदी जेवर समेत लाखों का सामान चोरी कर ले गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से कर के चोरों को खोज कर दण्डित किये जाने की गुहार लगायी है लेकिन घटना के खुलासे को लेकर पुलिस रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी हैं ’