राकेश केशरी
कौशांबी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा चौराहा पर बालू माफियाओं का बोलबाला है जोकि साझेदारी करके एक दूसरे को बालू का आवंटन करते हैं फिर हिस्सा बांट के लिए लड़ाई झगड़े करते हैं ताजा मामला ओसा चौराहे के अमोल कुमार सरोज पुत्र जवाहरलाल थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी ने मंझनपुर थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि नीलेश सिंह और कुछ अन्य साथी खबर चलाने के संबंध में गाली गलौज करने लगे भुक्तभोगी अनमोल कुमार सरोज ने जब गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने भुक्तभोगी को जान से मारने की धमकी देकर देने लगे आहत होकर भुक्तभोगी ने मंझनपुर थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित दी। मंझनपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी धारा 504/ 506 और २ू-२३ धाराओं में पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं जिससे आरोपियों के हौसले बुलन्द हो रहे हैं।