राकेश केशरी
कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के छोटा पचंभा गांव निवासी कुसुम देवी पत्नी स्वर्गीय अमरनाथ का बेटा रिंकू उम्र लगभग 18 वर्ष एक हफ्ते पहले घर पर बिना बताए हुए कहीं गायब हो गया है जिसकी खोजबीन परिजनों ने किया लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका युवक की मां कुसुम देवी ने मंगलवार को करारी थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है करारी पुलिस ने लिखित तहरीर पाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।