देश

national

नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने टीम चैंपियन पर किया 24 गोल की बौछार, क्वार्टर फ़ाइनल में बनायीं जगह

Wednesday, December 14, 2022

/ by Today Warta


गौरव मुखर्जी 

दिल्ली राज्य गोल्डन अंडर-11 फुटबॉल प्रतियोगिता

प्रयागराज : दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली स्टेट गोल्डन (U-11) लीग में आज (13 दिसंबर) को नॉर्दन फुटबॉल अकादमी अंडर-11  की टीम  ने टीम आवर्तनमचैंपियन नई दिल्ली  को 24-0 से  हराकर पूर्ण अंक अर्जित किया। मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मध्यानतर तक विजेता टीम  11 - 0 से आगे रही। विजेता  टीम  की ओर से कुमार अंश एवं आदित्य उपाध्याय  ने सात-सात, आशुतोष द्विवेदी ने छै गोल,  उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, वीर पाल, अयान अंसारी ने एक एक गोल किये हैट्रिक पूरी किया जबकि आशुतोष द्विवेदी ने एक गोल किया। नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने अपने नौ मैच खेलकर आठ मैच जीते एवं 25 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टरफ़ाइनल  के लिए क्वालीफाई किया जहा पर उनका मुकाबला टीम आवर्तनम से 15 दिसंबर को होगा। विजेता नॉर्दन अकादमी के अंडर -11  खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :-

देवांश वर्मा, अथर्व सिंह, वीर पाल, आशुतोष द्विवेदी, आदित्य उपाध्याय,  दिव्यांश सिंह,  संवयक यादव, उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, अथर्व सिंह, कुमार अंश, अनुभव मिश्रा, मो० अयन अंसारी। 

ट्रेनर- प्रवर सिंह, सहायक प्रशिक्षक- सुनील निगम, मुख्य प्रशिक्षक- इंद्रनील घोष 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'