गौरव मुखर्जी
चयन समिति के समक्ष उपस्थित होंगे उम्मीदवार
प्रयागराज। मेयर पद हेतु आवेदन जमा करने के अंतिम दिन आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय में कुल आये आवेदनों की संख्या दो दर्जन से अधिक हो गई है। सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन के अनुसार मेयर पद के प्रत्याशियों के चयन के लिए पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर गठित चयन समिति द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लिया जायेगा।मेयर का पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होने के कारण जहाँ कई उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सके वहीं पिछड़ी जाति के कई वरिष्ठ नेताओं ने समाजवादी पार्टी के टिकट की इच्छा जताई है। जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों के आवेदक हैं। चयन समिति प्रत्येक उम्मीदवार से उनके पार्टी में किये गये योगदान, संघर्षो एवं चुनाव में सफलता के लिए तैयारी आदि के बारे में जानकारी ली जाएगी।
भवदीय- सैय्यद मोहम्मद अस्करी
(महानगर मीडिया प्रभारी)
समाजवादी पार्टी प्रयागराज