गौरव मुखर्जी
प्रयागराज। आज बहादुरगंज मोती पार्क पर कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पोस्टर को आग के हवाले किया और चीन के राष्ट्रीय ध्वज को भी जलाया। कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला व राजकुमार सिंह रज्जू ने कहा अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिक द्वारा भारतीय सैनिक पर हमला कर रहे हैं हम भारत सरकार से मांग करते हैं चाइना को सख्त से सख्त मुंह तोड़ जवाब दिया जाए जिससे हमारे सैनिक का मनोबल बढ़ा रहे और भारतीय सीमा की रक्षा मुस्तैदी से करते रहें। पोस्टर चलाने वालों में इरशाद उल्ला, राजकुमार सिंह रज्जू, लालबाबू साहू, विनय पांडे, अब्दुल कलाम आजाद, अकबर अली, मोहम्मद इरफान, असलम, गुड्डू, मोहम्मद रहूफ आदि लोग मौजूद थे।