इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
आम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला व हितकारी बताया
ललितपुर। लोक निर्माण विभाग के अतिथि विश्राम गृह में क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा ने पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने संसद में पेश किये गये वार्षिक बजट 2023-24 की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए हितकारी बताया है। उन्होंने बजट की तमाम खूबियों को गिनाते हुए कहा बजट सबका साथ और सबका विकास करने वाला है। यह अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि कृषि, इनफ्रा और इन्वेस्टमेंट के साथ ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है। उन्होंने कहा यूनियन बजट आम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। उन्होंने आगे कहा कि अमृत काल का पहला बजट भारत को आत्मनिर्भर व विश्व गुरु बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। यह कोई आम बजट नहीं अमृत काल का बजट है। यूनियन बजट में गरीब, किसान, महिला, युवा एवं मध्यमवर्ग सबका ख्याल रखा गया है। यह बजट देश के आगामी 25 वर्षों की दशा व दिशा तय करेगा। अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के लिए सशक्त आधारशिला का निर्माण करेगा, यह गरीबों, मध्यवर्ग और किसानों सहित एक महत्वाकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा। कहा कि अमृत काल का पहला बजट महिलाओं, नौजवानों, किसानों, छात्रों, कर्मचारियों और व्यापारियों सहित अंतिम पंक्ति पर बैठे प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं की पूर्ति करता है। यह बजट भारत को परम वैभव पर पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। सांसद ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बारे में बताया कि इसमें आने वाला निवेश बुंदेलखंड में विकास के क्षेत्र में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में 4.28 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे बुन्देलखण्ड की आर्थिक स्थित में गुणात्मक सुधार आयेगा। आगे कहा कि एयर इंडिया ने एविएशन इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी डील की है। एयरलाइन ने एयरबस और बोइंग को कुल मिलाकर 470 विमानों का ऑर्डर दिया है। एयर इंडिया ने विमानों के लिए ऐतिहासिक सौदा करके भारत के विमानन सेक्टर के लिए बेहद बड़ा क्षितिज खोल दिया है।