राकेश केशरी
एसपी ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत,मीडिया से वार्ता कर दी जानकारी
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत संदीपन घाट थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान एक कन्टेंनर ट्रक से बिहार ले जाई जा रही अवैंध अग्रेजी शराब की एक बडी खेप पकडने में कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके निर्देश के क्रम जिले के सभी थाना क्षेत्रो में अपराधियो व अवैध मादक पदार्थो के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को भोर में थाना संदीपनघाट थानाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे के रास्ते से अवैध तस्करी करने वाले गैंग के द्वारा गाड़ियों में अवैध शराब व मादक पदार्थ लादकर पंजाब से बिहार ले जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए संदीपघाट थानाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने पुलिस बल साथ लेकर तेरामील तिराहे के चेकिंग करना शुरू कर दिया। इसी दौरान प्रयागराज की ओर जा रहे एक राजस्थान नम्बर के कंटेनर ट्रक को रोका गया तो,ड्राईवर कूदकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया। कंटेनर वाहन को चेक किया गया तो 735 कार्टून गत्तों में लगभग एक करोड़ कीमत की अवैध शराब बरामद की गयी। एसपी ने बताया कि उक्त अवैध शराब की तस्करी आटोपार्टस कन्साइनमेंट की बिल्टी बनाकर की जा रही थी,गिरफ्तार किए गये अभियुक्त ने अपना नाम मुकद्दर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी दादिया थाना शाहजहांपुर जनपद अलवर राजस्थान बताया है। अभियुक्त ने पुलिस के पूछने पर बताया कि यह खेप बिहार में शराब बंदी होने व आगामी होली के त्योहार में अधिक कीमत में बेचने हेतु बिहार ले जाया जा रहा था। वही पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने गैंग का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार का नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया है।