मोहम्मद जमाल
उन्नाव दिनांक-08.02.2023, दिनांक-09.02.2023 तथा दिनांक-10.02.2023 को आयोजित होने वाली लघु आपराधिक वादों से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत तथा दिनांक 11.02.2023 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में निस्तारण योग्य मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु आज दिनांक-07.02.2023 समय 01:30 को अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के विश्राम कक्ष में माननीय स्वप्ना सिंह, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में बैठक की गयी जिसमें अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव अवधेश कुमार-II व समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट अधिकारीगण उपस्थित रहें| जिसमें स्वप्ना सिंह, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत उन्नाव के द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारीगणों के साथ लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया साथ ही उपस्थित न्यायिक अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी लघु आपराधिक वादों से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत तथा राष्ट्रीय लोक अदालत 11.02.2023 में निस्तारित होने वाले मामलो को अभी से चिन्हित कर वादो से सम्बन्धित पक्षकारो पर नोटिस/सम्मन का तामीला समय से कराया जाना सुनिश्चित करेंगें ताकि आगामी लघु आपराधिक वादों से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके। इसके अतिरिक्त आज 07.02.2023 सायं 04:30 बजे बार एसोसिएशन अध्यक्ष, महामंत्री एवं समस्त अधिवक्तागण के साथ बार एसोसिएशन उन्नाव के सभागार में माननीय श्रीमती स्वप्ना सिंह, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत एवं श्री अवधेश कुमार-II अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के साथ बैठक की गयी जिसमें समस्त अधिवक्तागणों से लोक अदालत 11.02.2023 में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने एवं वादों का निस्तारण कराने हेतु आह्वान किया गया |
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2022-2023 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया के दिशा निर्देश में आज दिनांक-07.02.2023 को जिला कारागार, उन्नाव का निरीक्षण श्री अवधेश कुमार-II, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के द्वारा सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में जेलर श्री राजीव कुमार सिंह, डिप्टी जेलर सुश्री अंजलि वर्मा, सुश्री मैत्री शर्मा उपस्थित रहे| जिला कारागार में स्थित जेल चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया गया तथा वहाँ भर्ती बंदियों के उचित उपचार एवं देख रेख हेतु जेल अधीक्षक एवं वहाँ उपस्थित चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया तथा कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया| सचिव महोदय ने आगामी ई-लोक अदालत दिनांक-27.02.2023 तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.02.2023 के विषय में बताया