वकीलों ने महाराणा प्रताप चौक पर कलेक्टर के सामने लगाया जाम । डेढ़ घंटे तक जाम लगाने के बाद अफरा-तफरी का रहा माहौल वकीलों ने कलेक्ट्रेट के सामने महाराणा प्रताप चौक पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की तीसरी बार ज्ञापन सौंपा है । डीएम मनोज कुमार ने ज्ञापन लेने में देरी की तो वकीलों ने डीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए डीएम का पुतला भी फूंका वकीलो ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया । सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी ने ज्ञापन लेने को अधिवक्ताओं से प्रयास करते रहे अधिवक्ता डीएम को ज्ञापन देने को डटे रहे । कलेक्ट्रेट परिसर मे अधिवक्ता ज्ञापन देने पहुंचे डीएम कार्यालय से उठकर न आने पर नाराजगी जताते हुए वकीलों ने जिलाधिकारी शोर बताते हुए नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट के सामने बीच सड़क पर दरी बिछाकर बैठ गए । वकीलों ने वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।काफी देर के बाद डीएम कार्यालय से बाहर आए तब जाकर ज्ञापन सौंपा ।