राकेश केशरी
अझुवा कौशाम्बी शासन ने नगर पंचायत सिराथू के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार मौर्य को नगर पंचायत कड़ा धाम दारा नगर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है नवसृजित नगर पंचायत कड़ा धाम दारानगर का अतिरिक्त प्रभार देख रहे सुभाषचंद्र सिंह से कड़ा धाम दारानगर का शासन ने प्रभार वापस लेकर सिराथू ईओ अनिल कुमार मौर्य को सौंपा है अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने पदभार ग्रहण कर नगर पंचायत कार्मिकों के साथ बैठक कर अपने कार्यों से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने नगर पंचायत कड़ा के विभिन्न वार्डों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और सम्बंधित संवेदकों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए हैं शासन के आदेशानुसार नगर पंचायत सिराथू के साथ साथ आगामी आदेशो तक कड़ा धाम दारा नगर का अतिरिक्त प्रभार भी वह संभालेंगे वही कड़ा धाम का अभी तक प्रभार देख रहे अधिशासी अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह चरवा और नगर पंचायत अझुवा का कार्यभार देखते रहेंगे।

Today Warta