देश

national

चौकी इंचार्ज के सह पर कुआं की जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा

Sunday, February 19, 2023

/ by Today Warta



कुआं की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा के चलते गांव में भारी तनाव का माहौल

कौशाम्बी।*कुआं की जमीन पर दबंग लोग अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं। अवैध कब्जा की शिकायत बरियावा चौकी इंचार्ज और क्षेत्राधिकारी चायल से की जा चुकी है लेकिन कब्जाधारक अवैध कब्जा रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं जिसमें चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरियावा में बचई लाल सेठ के परिजनों द्वारा अपने निजी धन से कुआं और जगत का निर्माण अपनी जमीन पर सैकड़ों वर्ष पूर्व कराया गया था। बचई लाल सेठ के परिजनों द्वारा बनवाए गए इस कुएं से पूरे मोहल्ले के लोग पानी पीते थे। वर्तमान में भी इस कुआ की पूजा शादी - विवाह के अवसर पर ग्रामीण महिलाएं करती हैं लेकिन गांव के दबंगों द्वारा कुआं की जमीन और रास्ते की जमीन पर जबरिया निर्माण शुरू कर दिया गया है।चरवा थाना क्षेत्र के बरियावा गांव निवासी बृजेंद्र कुमार केशरवानी ने बताया कि उनके पूर्वजों ने कुआं का निर्माण कराया था। लोगों को कुआं पर आने - जाने के लिए चारो तरफ दस फिट की जमीन छोड़ रखी थी लेकिन कुआं के चारो तरफ छोड़ी गई जमीन पर गांव के राजेश प्रजापति की नियत गंदी हो गई और उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। कुआं की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा के चलते गांव में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है। यदि कुआं की जमीन पर अवैध कब्जा नही रुका तो गांव में बड़ी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है जिसके जिम्मेदार सिर्फ बरियावा चौकी इंचार्ज होंगे। बरियावा पुलिस चौकी के संरक्षण में अवैध निर्माण कर्ताओं ने कुआं की जमीन और रास्ते की जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया है जिससे कुआं तक आने-जाने के रास्ते बंद हो रहे हैं। अवैध कब्जा करने वाले लोगों को पुलिस चौकी संरक्षण देकर जबरिया निर्माण करवा रही है जिससे कुआं की जमीन और रास्ते की जमीन सुरक्षित नहीं दिखाई पड़ रही है। कुआ की जमीन और रास्ते की जमीन पर कब्जा रोके जाने की मांग बचाई लाल के पुत्र बृजेंद्र केसरवानी पत्रकार और ग्रामीणों ने तहसील और जिले के अधिकारियों से की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'