राकेश केशरी
मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के जुवरा गांव का, पूर्व रंजिश के चलते हुई वारदात
कौशाम्बी। दबंग प्रधान ने अपने साथियों के साथ पूर्व सैनिक के घर में हमला कर दिया, जिसके चलते सैनिक के रिश्तेदार सहित कई लोग घायल हो गए। यही नहीं दबंग प्रधान ने अपने राइफल से कई राउंड फायर भी कर दिया, जिसके चलते गांव में दहशत फैल गई। मामले की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की शिकायत करते हुए पीड़ित राजकुमार ने बताया कि गांव का ही रावेंद्र सिंह जोें दबंग है, पूर्व में चुनाव को लेकर रंजिश रखता था, मंगलवार की सुबह 8:30 बजे के लगभग अपने साथियों राजकुमार, विनय, विकास और अनंत प्रसाद के साथ घर पर चढ़ा आया। और घर में घुसकर मारपीट करने लगा, इस दौरान आए रिश्तेदार कमल सिंह को सिर पर गंभीर चोट करके घायल कर दिया,घर के लोगों ने जब विरोध किया तो प्रधान ने कई राउंड फायर करके गांव में दहशत फैला दी,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गांव में शांति व्यवस्था कायम किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।