देश

national

फर्जी तरीके से नियुक्ति पर प्रधानाचार्य व शिक्षक की सेवा सामाप्त

Monday, February 20, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने दिया निर्देश

जासं, कौशांबी : गुरुकुल वैदिक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व व्याकरण विभागाध्यक्ष की सेवा संयुक्त शिक्षा निदेशक ने समाप्त कर दी। इसके साथ ही उनको मिले वेतन भुगतान के रिकवरी के निर्देश दिए गए है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।   गुरुकुल वैदिक संस्कृत महाविद्यालय अजुहा में तैनात प्राचार्य कुलदीप नारायण शास्त्री व व्याकरण विभागाध्यक्ष मिनीकेत की सेवा संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्य कांत शुक्ल ने समापत कर दी है। उन्होंने अपने अदेश में कहा कि हाई कोर्ट ने नियुक्त रोक लगाई थी। इसके बाद भी संपूर्णनंद संस्कृत महाविद्याय ने इनकी नियुक्त का अनुमोदन कर दिया। जिस दौरान इनको सेवा में रखा गया। इनका अनुभव प्रमाण पत्र पद में रखे जाने की योग्य नहीं था। बताया कि पांच सितंबर 2017 को दोनों की नियुक्त की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक के तौर पर अजय कुमार श्रीवास्तव कार्यवाहक के रुप में काम कर रहे थे। इनका सहमति पत्र भी नहीं था। दोेनों ने पंचम लाल मौर्य के नाम से जारी नियुक्त पत्र प्रस्तुत किया है। जो विधि संगत नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक की रिपोर्ट पर उन्होंने इनकी सेवा समाप्त कर दी। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को दोनों के संंबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया। संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देश पर डीआइओएस ने शिक्षकों को मिले वेतन की रिकवरी का निर्देश दिया है।

गुरुकुल वैदिक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व व्याकरण विभागाध्यक्ष की सेवा संयुक्त शिक्षा निदेशक ने समाप्त कर दी है। उनके निर्देश के बाद वेतन रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी जानकारी विभाग को भी भेज दी गई है।

- सच्चिदानंद यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'