देश

national

दलितों पर दबंगों ने ढाया कहर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा

Monday, February 20, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में रविवार की दोपहर दलितों पर दबंगों ने कहर ढाया है दबंगों ने दलित को घर के अंदर बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की है थाने में सूचना देने के बाद दलितों की सुनवाई पुलिस ने नहीं की है मामले की सूचना पीड़ित दबंगों ने तहसील समाधान दिवस में अधिकारियों को देकर दबंगो पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है दबंगों के आतंक अत्याचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अधिकारियों को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बृजेश पासी पुत्र लल्लू पासी ने बताया कि रविवार की दोपहर उनके पिता को गांव के दबंग समीर सिंह और अनिल सिंह ने घर के भीतर बंधक बना लिया और लोहे के रॉड से बेरहमी से पिटाई की है पीड़ित परिजन का कहना है कि उनके घर के सामने सरकारी जमीन तालाब को खोदकर उसकी मिट्टी समीर सिंह ने बेच दी है जिससे दलित परिवार के लोगों को आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है इस बात की शिकायत की गई इसी से खुन्नस खाकर समीर सिंह अनिल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'