देश

national

रामपाल महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष में भक्तो ने निकाली जनचेतना रैली

Sunday, February 12, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सतगुरु रामपाल महाराज के आदेशानुसार बीपी पब्लिक स्कूल मंझनपुर  में एक भव्य सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग में संत रामपाल महाराज के अनुयायियों भक्तजनों के द्वारा भव्य सत्संग सुनने के बाद एक जनचेतना रैली निकाली गई। प्रभात फेरी की तरह इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तगण वह स्थानीय जनमानस ने भागीदारी किया। कार्यक्रम में संत रामपाल महाराज के द्वारा समाज में व्याप्त गैर बराबरी छुआछूत कार्यप्रणाली में भ्रष्टाचार नशा उन्मूलन तथा पाखंडवाद जात पात के भेद को मिटाने धार्मिक भेदभाव खत्म करने, सांप्रदायिक झगड़े को समाप्त करने तथा ब्याज लेना और देना आदि तमाम प्रकार की कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए भव्य कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में संत रामपाल महाराज ने भक्तों को लोक वेद रीति को छोड़कर शास्त्र अनुकूल भक्ति करने का आशीर्वाद व संदेश प्रदान किया और कहा कि आप विश्वास के साथ मयार्दा में रहते हुए परमात्मा की भक्ति करें,जैसा कि विश्व के कई भविष्यवाणी करने वालों ने बताया है कि भारत का एक महापुरुष हिंसा दुराचार व नफरत समूल मिटा देगा और संपूर्ण विश्व में शांति कायम होगी वह भविष्यवाणी दृष्टिगोचर होती दिख रही है वह जीवो पर दया करने वाला मानव कल्याण को प्रदान करने वाला कल्याणकारी पुरुष और कोई नहीं वास्तव में तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज ही है। रविवार को आयोजित हुए कार्यक्रम से मंझनपुर क्षेत्र व आसपास के अंचलों में यह संदेश बहुत तेजी से भक्तजनों के द्वारा प्रचारित व प्रसारित हो रहा है,इतने शांति पूर्ण तथा अनुशासित ढंग से जनचेतना रैली स्थानीय मंझनपुर मुख्यालय व प्रमुख स्थानों से होते हुए अपने गंतव्य सत्संग स्थल पर पहुंची इस कल्याणकारी कार्यक्रम से भक्तजनों में बहुत प्रसन्नता है और बड़ी शालीनता से इस चेतना रैली कार्यक्रम को क्षेत्र की जनता ने सराहा है। कुछ लोगों का कहना है की इतने शांतिप्रिय ढंग से संत रामपाल महाराज के भक्त गण रैली को अंजाम दिए जो सराहनीय है,अन्यत्र दुर्लभ है। रैली जोकि कस्बे में गुजर रही थी तो भक्तों के द्वारा वेदों में प्रमाण है, कबीर साहेब भगवान है, एक दो तीन चार बंदी छोड़ की जय जय कार, जीव हमारी जाति है,मानव धर्म हमारा हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा कुरान में प्रमाण है,कबीर साहेब भगवान है आदि नारे लग रहे थे। कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचा रहे सहयोगी भक्तों में मंडल, जिला, तहसील, ब्लॉक व अन्य तमाम सेवादारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, पुस्तक सेवा भी की और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान भक्तगण परमात्मा के दीवाने होकर परमात्मा के संदेश को क्षेत्र की जनता में जिस कदर पहुंचाने का काम किया,वह अद्भुत और प्रशंसनीय है,सराहनीय है। सत्संग की बाकी झांकी एवं चेतना रथ की निराली झांकी ने भक्तों और जनता जनार्दन के मन को मोह लिया जहां तक अपनी समझ है पूरा का पूरा कल्याणकारी कार्यक्रम सत्संग और कस्बे का भ्रमण सराहनीय और सफल रहा।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'