राकेश केशरी
कड़ा में उपलब्ध 100 बीघा जमीन को मिनी औद्योगिक आस्थान के रूप में विकसित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 1246 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 22 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से श्रम विभाग के-1, खाद्य एवं औषधि विभाग के-3, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के-6, आबकारी विभाग के-1, कृषि विभाग के-8 एवं अग्निशमन विभाग के-1 सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निवेशकों की समस्याओं के निस्ताराण पर विशेष प्राथमिकता दी जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पीएमईजीपी योजना के तहत 58 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 77 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके है। इसी प्रकार एमवाईएसवाई योजना के तहत 57 लक्ष्य के सापेक्ष 79 तथा ओडीओपी योजनान्तर्गत 32 लक्ष्य के सापेक्ष 38 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को कड़ा में उपलब्ध 100 बीघा जमीन का निरीक्षण कर मिनी औद्योगिक आस्थान के रूप में विकसित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। बैठक में व्यापारियों ने मिनी औद्योगिक क्षेत्र परसरा का विस्तार किये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर योगेन्द्र कृष्ण नारायण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहें।