देश

national

थाना चौकी परिसर में भव्य भगवान श्रीराधामोहन मंदिर का निर्माण कर जोरों पर

Thursday, February 16, 2023

/ by Today Warta



एक माह में होगीं मंदिर में भगवान श्री राधा मोहन की प्राण प्रतिष्ठा

मड़ावरा/ललितपुर। ललितपुर जिले के अंतिम छोर थाना गिरार अंतर्गत धौरीसागर चौकी में चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह द्वारा सम्मानीय क्षेत्र के जनमानस के सहयोग से चौकी परिसर धौरीसागर में भगवान श्री राधा मोहन का मंदिर भव्य निर्माण कराया जा रहा है। बतादे कि यह मंदिर निर्माण का कार्य दो वर्ष पहले शुरू किया गया था। लेकिन किन्ही कारणों के चलते पूरा नहीं किया सका था। बचे हुये शेष निर्माण कार्य को दो माह पहले धौरीसागर चौकी में चौकी इंचार्ज बनकर आये उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह द्वारा अपने निजी व्यय एवं सम्मानीय क्षेत्र के जनमानस के सहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा। ऐसे में क्षेत्र के लोगों द्वारा धोरीसागर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह की काफी सराहना की जा रही है।

इनका कहना है

धोरीसागर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह का कहना है कि यह मंदिर का निर्माण कार्य लगभग एक माह में पूरा करा लिया जाएगा,इसके बाद मंदिर में पूरे बिधिबिधान एबं पूजा अर्चना कर भगवान श्री राधा मोहन की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह द्वारा क्षेत्र के सम्माननीय सहयोगी जनमानस की सराहना की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'