देश

national

आत्मदाह प्रयास के मामले में सहसवान इस्पेक्टर क्राइम निलंबित

Tuesday, February 7, 2023

/ by Today Warta



बदायूं। सहसवान कोतवाली परिसर में आत्मदाह के मामले में जांच एसपी देहात कर रहे हैं। एसएसपी गहनता से जांच करा रहे हैं। एसएसपी ने प्रारंभिक जांच के बाद सहसवान कोतवाली के इस्पेक्टर क्राइम को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने इस्पेक्टर क्राइम को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच शुरू करा दी है। सहसवान कोतवाली परिसर में सोमवार को केसों की मढ़ैया गांव में रहने वाले श्रीपाल ने खुद को आग के हवाले कर लिया था। वजह थी कि खेत की मेड़ को लेकर जनवरी में हुए उसके मौसेरे भाई से विवाद की मुकदमेदारी में पुलिस एक तरफा कार्यवाही कर रही थी। श्रीपाल पक्ष को परेशान किया जा रहा थाए आरोप है कि इंस्पेक्टर क्राइम ने रकम भी वसूली और थाने में बंद करके उसके तथा उसके भाई वीरपाल के साथ मारपीट भी की। कुल मिलाकर वह सिस्टम से तंग आ गया और कोतवाली में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। भाई वीरपाल ने बताया कि इस्पेक्टर क्राइम दिगंबर सिंह उनको परेशान कर रहे थे और धाराएं ठीक करने के लिए पैसा भी ले लिया। फिलहाल एसएसपी ने प्रारंभिक जांच में सहसवान कोतवाली के इस्पेक्टर क्राइम दिगंबर सिंह को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

हल्का के सिपाही पर भी गिर सकती है गाज

सहसवान कोतवाली परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में इस्पेक्टर क्राइम को तो निलंबित कर दिया गया है लेकिन एसएसपी के निशाने पर कई और सिपाही हैं। जिसमें कोतवाली पुलिस के साथ ही हल्का के सिपाही शामिल हैं।

सैफई मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज

राजकीय मेडिकल कालेज से सोमवार देररात को ही गंभीर हालत में श्रीपाल को सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। सैफई के बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है। यहां युवक को हालत नाजुक बताई जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'