देश

national

करोड़ों के प्रोजेक्ट में नगर निगम की अफ़सर ले रही थी किस्तों में रिश्वत ईओडब्ल्यू ने रंगे हाथों किया ट्रेस

Saturday, February 11, 2023

/ by Today Warta



ग्वालियर। नगर निगम के करोड़ों के प्रोजेक्ट में ठेकेदार से महिला इंजीनियर किश्तों में रिश्वत ले रही थी। ईओडब्ल्यू को शिकायत मिलने के बाद इंजीनियर को रंगे हाथों ट्रेप कर लिया गया। एसपी ईओडब्ल्यू बिट्टू सहगल ने बताया नगर निगम ने 5 बगीचों के 2 साल तक रख रखाव के लिए ठेके पर दिया है।इस काम के लिए  2 साल का बजट 1 करोड़ 67लाख रूपए है। टेंडर के हिसाब से 24 माह का भुगतान होना है। हर माह 6 लाख 70 हज़ार रूपए मेटेंनेस में खर्च होता का। नगर निगम के उधान विभाग में पदस्थ उप यंत्री वर्षा मिश्रा ने ठेकेदार सुरेश यादव से रिश्वत के रूप में 6 लाख 70 हज़ार रूपए का 8 प्रतिशत माँगा। ठेकेदार यादव ने कहा मैं काम ठीक कर रहा हूं मैं आपको इतना पैसा नहीं दे सकता। इसके बाद इंजीनियर वर्षा मिश्रा ने कहा हर माह मुझे 5 प्रतिशत ही दे दो। लेकिन बात नहीं बनी ठेकेदार 3 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत के 20 हज़ार 150 रूपए प्रति माह देने पर सहमत हुआ। इस तरह हर माह 20 हज़ार 150 के हिसाब से 2 साल की रिश्वत 4 लाख 80 हज़ार रूपए तय हुई। इंजीनियर मिश्रा हर माह इतने रूपए लेने का तय करते हुए पहले 5 हज़ार रूपए ले लिए बचे हुए 15 हज़ार बाद में देना तय हुआ। इस बीच ठेकेदार यादव ने एसपी ईओडब्ल्यू बिट्टू सहगल को शिकायत कर दी, एसपी सहगल ने ट्रेप टीम बना दी। ठेकेदार यादव ने महिला इंजीनियर को कहा मैं बचा हुआ 15 हज़ार देने आ रहा हूँ। इंजीनियर मिश्रा ने जैसे ही रूपए लिए ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगें हाथों पकड़ लिया।

किश्तों में रिश्वत लेने वाली इंजीनियर को ट्रेप किया है

नगर निगम के उधान विभाग में पदस्थ इंजीनियर वर्षा मिश्रा को बगीचे के मेंटेनेंस कर कर रहे ठेकेदार से किश्तों में रिश्वत लेने के  मामले में ईओडब्ल्यू ने ट्रेप किया है। इन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बिटटू सहगल, एसपी, ईओडब्ल्यू, ग्वालियर

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'