देश

national

खाटू श्याम सेवक मण्ङल के आंठवे श्याम संकीर्तन महोत्सव में उमङा श्यामप्रेमीयो का सैलाब

Monday, March 27, 2023

/ by Today Warta



गुरूग्राम:- गत आठ वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम सेवक मण्ङल द्वारा आयोजित भव्य संकीर्तन महोत्सव में इस बार श्यामप्रेमीयो ने बङी भारी संख्या में हिस्सा लिया। आयोजन से पूर्व श्याभक्तो द्वारा ङी जे और ढोल की थापो पर चार किलोमीटर लम्बी ध्वजायाञा भी निकाली गई।  खाण्ङसा रोङ स्थित श्री श्याम फेबकेयर निकट सैक्टर दस मार्केट के परिसर में खाटू श्याम सेवक मण्ङल के तत्वावधान में आयोजित आंठवे भव्य संकीर्तन महोत्सव में दीप प्रज्वलन कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर छतर सिंह वैध ने किया। विशिष्ट अतिथि तौर पर भाजपा पर्यावरण संरक्षण हरियाणा के संयोजक नवीन गोयल , रिको आटो इण्ङस्ट्री के निदेशक सुरेन्द्र चौधरी, एम एम आटो इण्ङस्ट्रीज के निदेशक मनोज सिंघल,  माल्ट कम्पनी के ङायरेक्टर पी के जैन तथा हरियाणा ट्रेङ वेल्फेयर बोर्ङ के चैयरमैन गिरीराज धींगरा रहे तथा कुबेर ग्रुप के चेयरमैन विनीत मालू जी उपस्थित रहे। सालासर मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य अरविंद जी भी श्याम भक्तों को आशीर्वाद देने हेतु महोत्सव स्थल पर पहुँचे। 

       मण्डल के संरक्षक  ईश्वर मित्तल ने सभी अतिथियों और मंचासीन आगुन्तको का माला, पटका, सम्मान चिन्ह और प्रशाद भेंट कर उनका सम्मान किया । श्री मित्तल ने कहां कि बाबा के आशीर्वाद से साल मे एक दो नही हर माह ऐसे बङे आयोजनों में श्याम का गुणगान हो ऐसी श्याम सेवक मण्ङल द्वारा हो यह योजना बनाई जा रही है

महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक हरमिन्दर सिंह रोमी ने " में हूं तेरा - नौकर तेरा , हाजिरी रोज लगाता हूं", 

"हर सच्चे और हर अच्छे का सहारा बाबा श्याम है"  जैसे भजनों को सुनाकर सबका मन मोह लिया। श्यामप्रेमीयो ने जमकर तालियां बजाते हुए श्याम रस का पान किया और आनन्दित होकर नाचने लगे। भजन गायक  शुभम ठाकरान ने "तेरे दर आकर मुझको क्या मिला है , यह में जानता हूं - या तू जानता है",  "श्याम की हर बात निराली है" जैसे भजन गाकर श्याम रस से सबको सराबोर कर दिया।  भजन प्रवाहक वंश मित्तल ने "कब आएगा मेरा सांवरियां" और बाबा श्याम की धमाल सुनाकर उपस्थित श्यामप्रेमीयो को भाव बिभोर होकर झूमने पर विवश कर दिया। प्रसिद्ध गायिका प्रेरणा मित्तल ने "कीर्तन की है रात - आज बाबा थाने आनौ है , थाने कौल निभाना है - कीर्तन की है रात " , "बाबा कब होगी तेरी कृपा - हम आए तेरी शरण" जैसे भजन गाकर महिलाओ की जमकर तालियां बटौरी और वातावरण को श्याममय बना दिया।  मंच का संचालन भजन गायक हेमन्त भारद्वाज ने किया तथा बीच बीच मे चुटकियाँ लेकर वातावरण को श्याम मय बनाए रखा । आयोजन में 48 फिट चौङा और 18 फुट ऊंचा भव्य श्याम दरबार विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।  जी स्थल पर दो हजार से अधिक श्याम भक्तों के भोजन और प्रसाद की व्यवस्था भी की गई । आयोजन स्थल पर श्याम प्रेमियों मे रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य और गुरूग्राम सी एम विन्ङो के गुरूग्राम अधिकारी अमित गोयल और समाज के विभिन्न क्षेञो से जुङे गणमान्य समाजसेवी भी बाबा की श्यामरस वर्षा का पान करने वहां पहुंचे। 

बाबा के छप्पन भोग की सेवा बंसीवाला शीतला माता रोङ तथा प्रसाद की व्यवस्था गुरूग्राम प्रॉपर्टीज तथा इनवेस्टमेंट की और से की गई। 

     महोत्सव शुरू होने से पूर्व ङी ए वी पब्लिक स्कूल खाण्ङसा रोङ से श्री श्याम फेबकेयर तक दो सौ इक्यावन महिलाओ द्वारा ङी जे और ढोल की थापो पर भव्य श्याम ध्वजा निशान याञा निकाली गई , जिसमें ढोल और बैण्ङ की धुन पर श्याम बाबा का उदघोष करते हुए श्याम प्रेमी चले । याञा का खाण्ङसा रोङ पर अनेकों स्थानो पर भव्य स्वागत भी किया गया, जो कि श्याम फेबकेयर खाण्ङसा रोङ पर सम्पन्न हुई।

    आयोजन में मण्ङल के प्रधान सीताराम दाल वाले, महामंञी सौरभ अग्रवाल, विकास मित्तल, सचिव राजीव मित्तल, अनिल गोयल, मुकेश सिंघल, नरेन्द्र मित्तल, सुशील सौदा, दिनेश मंगला, सुभाष बंसल,ओमवीर चौहान, बी एल अग्ग्र्वाल , अपना ऐंक्लेव आर ङब्लयू ए अध्यक्ष हरि गोयल, नरेश गुप्ता, निशी सिंघल, कल्पना गुप्ता, समता सिंगला, अलका अग्रवाल, योगिता मित्तल, रविशा अग्रवाल, जागृति तौमर, प्रकाश मखीजा, विनेश गुप्ता, अजय गोयल, शंकर मंगला, मनितेश गुप्ता, विजेन्द्र गोयल, जय प्रकाश कुशवाहा, सुनील मित्तल, अमित गुप्ता, हेमन्त, अंकुश, महेन्द्र गुप्ता, हरिओम गुप्ता, वन्दना गुप्ता, दयावती मित्तल, शिवानी जैन, बबीता गुप्ता, ज्योति , ममता, हेमन्त गुप्ता, रवि अग्रवाल, सचिन मित्तल, स्मिता, औमबीर चौहान, प्रवीण गर्ग, तेजपाल, रविन्द्र गुप्ता, रणबीर यादव, संजीव अग्रवाल, राजेश मंगला, शैलेन्द्र, रमेश, सविता चौहान , दीपाली गुप्ता, जागृति तौमर, नीलम अंजना, संगीता गुप्ता, गजेन्द्र गुप्ता, यमन मंगला, प्रिंस मंगला, ङा एम एस गर्ग, अंशुल गोयल, मुकुट गुप्ता तथा शैफाली गोयल  का योगदान सराहनीय रहा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'