बदायूं में पुत्र ने पिता को कुल्हाडी से काट डाला पिता पुत्र ने साथ शराब पी इसके बाद दोनों में विवाद हुआ, गाली गलौज हुई तब पुत्र ने पिता को कुल्हाडी से काट डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजी है। जबकि छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस मुकदमा लिख रही है। यहां बता दें कि पूरा मामला यूपी के जनपद बदायूं के थाना जरीफनगर के कस्बा दहगवां का है। बरेली के थाना सीबीगंज का रहने वाला होरीलाल बीते कई सालों से दहगवां में रहकर अपना जीवन यापन करता था। होरीलाल फेरी लगाकर गजक बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था। झोपडी में रहने वाले होरीलाल व उसके लडके किशनपाल ने शुक्रवार की रात को एक साथ शराब पी। शराब का जब नशा चढा तब दोनों में आपस में कहा सुनी शुरू हो गई। कहा सुनी गाली गलौज में बदल गई। इसके बाद दोनों में हाथा पाई हो गई। किशनपाल ने होरी लाल पर पहले ईंट से प्रहार किया। जब वह घायल हो गया तब किशनपाल ने होरीलाल पर कुल्हाडी से वार किया। कुल्हाडी के एक ही वार से होरीलाल की मौत हो गई। होरीलाल की मौत होते ही किशनपाल घर से भाग गया। इसके बाद घटना की सूचना थाना जरीफनगर पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। इस बारे में थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि छोटे बेटे की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बाद शीघ्र ही गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा। पुत्र द्वारा पिता की हत्या के मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Today Warta