कमल सिंह
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी से जौरही पीएचसी स्थानांतरित
बांदा। नर्स के साथ हुई छेड़खानी के मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने तीन डाक्टरों की टीम जांच के लिए गठित की है। वहीं आरोपी प्रभारी चिकित्साधिकारी को तिंदवारी से हटाकर जौरही पीएचसी स्थानांतरित किया गया है। सीएमओ का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. लवलेश पटेल पर स्टाफ नर्स के साथ छेड़खानी करने का आरोप है। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे। किसी तरह मामले को समझा बुझाकर शांत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की थी। आरोपी चिकित्साधिकारी के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार का कहना था कि डाक्टर की जांच के लिए तीन डाक्टरों की टीम गठित की गई है। हालांकि मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डाक्टर लवलेश पटेल का तत्काल प्रभाव से जौरही पीएचसी में चिकित्साधिकारी द्वितीय के पद पर तबादला कर दिया है। अग्रिम आदेशों तक वहीं पर तैनात रहेंगे। डा. पटेल की जगह पर डा. विजय केसरवानी को प्रभारी चिकित्साधिकारी बनाया गया है।