इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई तय
मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के थाना मड़ावरा में चैत्र नवरात्र व रमजान को लेकर चर्चा की गई सभी लोगों से सौहार्द बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी मड़ावरा फूलचंद ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचा जाए, इससे माहौल खराब होता है। जो भी इस प्रकार की अफवाह फैलाते हैं, उनकी पहचान हो जाती है। किसी ने भी ऐसा किया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। नवरात्र में होने वाले आयोजनों तथा रमजान के कार्यक्रम के बारे में जानकारी लेते हुए सतर्कता बरतने के लिए आह्वान किया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि नफरत फैलाने वालों से सावधान रहें। यदि ऐसा कोई करता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें, त्वरित संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। किशोरावस्था अथवा युवाओं को कानून से अवगत कराएं, क्योंकि अनजान में उनसे जब कोई अपराध हो जाता है तो फिर इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। छोटी-छोटी बातों का नजरअंदाज करें। मड़ावरा थाना क्षेत्र शांति वाला है, लेकिन मिश्रित आबादी होने के कारण सावधानी बरतनी चाहिए। कहीं समस्या आती है तो बताएं, जिससे उसका समाधान कराया जा सके। बैठक में सब इंस्पेक्टर शकील अहमद,कॉन्स्टेबल अनूप पटेल,अजमेरी खान,विजय सिंह सेंगर,अजीज मुहम्मद,रामगोपाल दुबे,राकेश तिवारी,कामरान खान,मुजीब खान,प्रकाश नारायण पाल,नसीर खान,रफीक खान,मुहम्मद साबिर,आदि उपस्थित रहे।