मोहम्मद जमाल
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के चोरमा दुर्गानगर में स्थित दुर्गा मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने जिलाधिकारी जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा , जयसिंहपुर उपजिलाधिकारी संजीव कुमार यादव, जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह , बीडीओ संतोष कुमार व अन्य प्रशानिक अधिकारियों के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ व रामायण के उपरान्त गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच माता के नौवें स्वरूप की विधि विधान से हवन, पूजन कर माता से आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात आयोजित 151 कन्या में डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा व विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने माता की स्वरूप नव कन्याओं को तिलक लगाकर पैर धोए और उन्हें दक्षिणा देकर आशीर्वाद लेकर कन्या भोज की शुरुआत की गई। कन्याओं के भोजन उपरांत डीएम और एसपी ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ माता का प्रसाद ग्रहण किया। इस बीच महिलाओं और बालिकाओं ने डीएम के सरल स्वभाव और प्रेम को देखर अपने आप को उनके साथ सेल्फी लेने से नही रोक सकी। डीएम ने भी उनकी इच्छाओं का मान रखते हुए उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। मंदिर के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद डीएम और एसपी ने विधायक के साथ विरसिंहपुर गौशाला पहुंचकर गायों को गुड़ व फल खिलाकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के बीडीओ संतोष कुमार अपने कर्मचारियों के साथ तथा प्रधान आनंद मिश्रा लगे रहे।
इस अवसर पर जयसिंहपुर कोतवाल प्रेम चंद्र सिंह,भाजपा नेता व पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, जगदंबा सिंह, अखिलेश सिंह, सभाजीत पांडेय, विनय सोनी व अध्यापक राजेश बिन्द, पवन कुमार तथा प्रधान दिलीप निषाद, पवन यादव, हीरालाल यादव और तहसील क्षेत्र के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Today Warta