देश

national

बिल्कीस ने एसपी के द्वार पर लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार

Tuesday, March 21, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

पुरवा/उन्नाव  पुरवा महिला को मार मार कर अधमरा करने की घटना सामने आ रही है पुरवा निवासी बिल्कीस ने आज एसपी के यहां शिकायत पत्र देकर बताया कि दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा की बात करें तो महिलाएं बिल्कुल असुरक्षित है  यहीं पर पुरवा में मोहल्ला गली गढ़ी की घटना सामने आ रही है बिल्कीस नाम की महिला को मोहल्ले के अफगान व आजाद उसकी दो बहनों द्वारा पिटाई करने व अश्लील हरकतें करने हेतु एसपीके द्वार पर न्याय की गुहार लगाते हुए उसने यह भी बताया कि हम पुरवा थाना में गए थे वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए एसपी साहब से गुहार लगानी पड़ी दबंगों ने मार मार कर अधमरा कर दिया और यह भी कहा कि अगर किसी से शिकायत करोगे तो हम लोग तुमको जान से मार देंगे अब सवाल यह उठता है कि पुलिस एक तरफ सुनवाई कर के झगड़े को बढ़ाने का कार्य कर रही है। बिल्कीस को न्याय मिलेगा या नहीं यह बड़ा सवाल है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'