राकेश केशरी
कौशाम्बी। मंझनपुर बीआरसी में खंड शिक्षाधिकारी रहे चंद्रमोहन सिंह सेवानिवृत्त हो गए। नए खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय में तैनात रहे जवाहरलाल ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने बीआरसी में कर्मचारियों के साथ बैठक की। नवागत खंड शिक्षाधिकारी जवाहरलाल ने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय को शासन की मंशा के अनुसार संचालित करना प्राथमिकता है। हर शिक्षक व संकुल आदि को जो जिम्मेदारी दी गई है। उसे समय रहते पूरा किया जाए। मिशन प्रेरणा समेत अन्य अभियान को सफलता से संचालित किया जाए। इसके बाद शिक्षक संगठन से जुड़े पदाधिकारी व शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर शंकर दयाल सिंह, रामबाबू दिवाकर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Today Warta