देश

national

मानवता की मिसाल: अझुवा चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने लवारिस शव का कराया अंतिम संस्कार

Wednesday, March 1, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

अझुवा चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने हमराहीयों संग लवारिस शव को दिया कांधा 

मानवता की मिसाल कायम करते नवागत अझुवा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक गुप्ता सैनी कोतवाली के अजुहा कस्बा स्थित काशीराम आवासीय कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में कल हुई थी युवती की मौत।  युवती अपने मां और बेटे के साथ  काशी राम आवासीय कॉलोनी में रहती थी। युवती के शव को कंधा देने के लिए जब स्थानीय लोग सामने नहीं आए तो अजुहा चौकी इंचार्ज अभिषेक गुप्ता और आरक्षी राहुल यादव ने कंधा देकर युवती के शव को मोक्ष धाम तक पहुंचाया।  इस कार्य से नगरवासी चौकी इंचार्ज अभिषेक गुप्ता की सराहना कर रहे हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'