राकेश केशरी
अझुवा चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने हमराहीयों संग लवारिस शव को दिया कांधा
मानवता की मिसाल कायम करते नवागत अझुवा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक गुप्ता सैनी कोतवाली के अजुहा कस्बा स्थित काशीराम आवासीय कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में कल हुई थी युवती की मौत। युवती अपने मां और बेटे के साथ काशी राम आवासीय कॉलोनी में रहती थी। युवती के शव को कंधा देने के लिए जब स्थानीय लोग सामने नहीं आए तो अजुहा चौकी इंचार्ज अभिषेक गुप्ता और आरक्षी राहुल यादव ने कंधा देकर युवती के शव को मोक्ष धाम तक पहुंचाया। इस कार्य से नगरवासी चौकी इंचार्ज अभिषेक गुप्ता की सराहना कर रहे हैं।