देश

national

होली मिलन समारोह के माध्यम से पुष्प वर्षा कर एक दूसरे को गले लगाया

Sunday, March 19, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव।आज दिनांक 19/03/2023 को अपना दल एस जनपद उन्नाव द्वारा विधानसभा बांगरमऊ के हरदोई रोड स्थित कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में समय 11:00 बजे होली मिलन समारोह एवं सदस्यता अभियान के तहत वितरित की गई रसीदो की समीक्षा मंडल के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय आर बी सिंह पटेल जी द्वारा की गई। साथ में सच्चिदानंद पटेल प्रदेश सचिव विधि मंच भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जोन अध्यक्ष  विनोद कटियार ने की। सर्वप्रथम जनपद के सभी कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह के माध्यम से पुष्प वर्षा कर एक दूसरे को गले लगाया । मंडल प्रभारी जी ने जनपद के सभी जोन प्रभारियों की विशेष समीक्षा करते हुए कहा कि दल की नीतियों को गांव गांव मैं पहुंचा कर 2027 तक आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को उत्तर प्रदेश की सी एम की गद्दी पर पहुंचाना है। प्रदेश सचिव जी ने कहा कि पार्टी द्वारा किसान कमेरो पिछड़ों दलितों तथा सोशितों की आवाज को लगातार सदन में उठाया जा रहा है। जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल जी ने भी सभी कार्यकर्ताओं से दल को आगे बढ़ाने की अपील की तथा सदस्यता अभियान को लगातार गति देने को कहा साथ में नगर निकाय चुनाव तथा 2024 की भी तैयारी करते रहें। संचालन जिला उपाध्यक्ष डाo राजेश पाल ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमकार मौर्या जिला महासचिव कार्यo, वसी रजा जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच, विकास पटेल विoसभा अध्यक्ष कार्यo, कौशल गुप्ता नगर अध्यक्ष,बेचेलाल दिवाकर, योगेंद्र पटेल, चंद्रपाल कनौजिया, बंसीलाल अर्कवंशी, कुंवर पाल आर्य, राम लखन निषाद विoसभा महासचिव, विनोद पाल विoसभा उपाध्यक्ष, जगन्नाथ प्रजापति, सौरभ पटेल, अरुण राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'