देश

national

युवती की हत्या करने वाला अभियुक्त को आलाकत्ल सहित किया गया गिरफ्तार

Tuesday, March 21, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। थाना बीघापुर पुलिस स्वाट टीम द्वारा युवती की हत्या करने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आप को बता दे कि 19 मार्च को वादी सबसुखलाल उर्फ बचौनी पुत्र स्व० गोवर्द्धन निवासी ग्राम भैसई कोयल थाना बीघापुर ने समय 12.30 बजे उपस्थित थाना आकर सूचना दी कि अज्ञात अभियुक्त ने वादी की पुत्री की हत्या कर दी है व शव ग्राम भैसई कोयल मे तालाब के पास झाड़ियो मे पड़ा है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। साक्ष्य संकलन के आधार पर राजेश 29 पुत्र कालीशंकर निवासी ग्राम भैसई कोयल थाना बीघापुर का प्रेम प्रसंग मृतका से होना प्रकाश मे आया, जिसके आधार पर परिजनों द्वारा राजेश उपरोक्त द्वारा उनकी पुत्री की हत्या किये जाने के संबंध मे अलग से प्रार्थना पत्र दिया गया। हत्या करने के बाद राजेश घर से फरार था, जिसे साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर मंगलवार को दुबेपुर महर्षि दयानन्द स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त राजेश उपरोक्त की निशांदेही पर एक अदद तमंचा 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया। यह भी तथ्य प्रकाश मे आया है कि अभियुक्त का विगत 3 वर्ष से मृतका से प्रेम संबंध था। मृतका घर से दिल्ली काम करने चली गयी, होली के समय वह 1 मार्च को घर आयी थी। अभियुक्त उससे शादी करना चाहता था परन्तु मृतका किसी अन्य व्यक्ति से शादी करना चाहती थी। घटना के दिन जब शौच के लिए मृतका घटनास्थल के पास गयी तो अभियुक्त राजेश वहां पहले से मौजूद था जिसके द्वारा मृतका से खुद से शादी करने को कहा गया, जब मृतका ने इनकार कर दिया तो अभियुक्त ने मृतका की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'