देश

national

24 घंटे में बदला ग्राम भरवारा का खराब ट्रांसफार्मर

Monday, March 27, 2023

/ by Today Warta



कलेक्टर के निर्देश पर हरकत में आया विद्युत अमला, ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद

कटनी ।ग्राम पंचायत मझगवां अंतर्गत ग्राम भरवारा में ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में छाए अंधकार से संबंधित एक समाचार के प्रकाशित होने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुए इसकी तत्काल जांच कर ट्रांसफार्मर सुधार करने के निर्देश दिए थे। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर ही विद्युत विभाग द्वारा संबंधित ट्रांसफार्मर बदल कर सप्लाई चालू कर दी गई। ग्रामीणों को अंधकार से मिली निजात पर ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री प्रसाद का आभार जताया है। 

उल्लेखनीय है कि एक समाचार पत्र में ग्राम भरवारा में ट्रांसफार्मर खराब पड़े होने के कारण बिजली की समस्या से ग्रामीणों के जूझने की खबर को प्रकाशित किया गया था। खबर को तत्काल संज्ञान में लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद ने मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता को जांच करा सुधार के निर्देश दिए थे। जिस पर अधीक्षण अभियंता द्वारा सहायक अभियंता राजस्व म प्र पू क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को इसकी जांच के लिए निर्देशित किया। जांच में पाया गया कि विद्युत वितरण केन्द्र खिरहनी 2 के अंतर्गत ग्राम भरवारा में स्थापित 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। जिससे वर्तमान में कुल 13 उपभोक्ता जुड़े हैं उनमें से 10 द्वारा देयक का भुगतान भी किया जा चुका है। जांच उपरांत विद्युत विभाग द्वारा तत्काल उक्त ट्रांसफार्मर को बदल कर 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर सप्लाई चालू कर दी गई है। सप्लाई चालू होने से ग्रामीणों में काफी खुशी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'