देश

national

मानसिक तनाव के चलते युवक ने खाया ज़हरीला प्रदार्थ,परिजनो में मचा हाहाकार

Sunday, March 26, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

खबर उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत साई मन्दिर गली निवासी अंकित कनौजिया कल देर रात अपने घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया था उसकी हालत गंभीर देख परिजनों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था जिला अस्पताल से रिफर होने के बाद हैल्ट में इलाज कराया गया हेल्ट से रिफर होने के बाद आज सुबह spm नर्सिंग कालेज कानपुर में ईलाज के दौरान  मौत हो गई।  अंकित कनौजिया  की मां ने बताया की मेरे बेटे को बहुत ही बुरी तरह से  मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था और गन्दी गन्दी गालियां दिया था लड़के  के ससुराल वाले एए और मेरे बहु की मां ने बहु की चाची ने बहु के जीजा ने इन सब लोगों ने मिलकर मेरे बेटे अंकित को बहुत बुरी तरह से गंदी गंदी गालियां दिया था   और मेरी बहू का राज के  साथ प्रेम प्रसंग का चक्कर चल रहा था इसी कारण मेरे बेटे ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उसकी मौत हो गई है। मेरे बेटे की मौत के ये सभी लोग गुनाह गार सभी लोग जिम्मेदार हैं और इन सब लोगों के ऊपर कार्य वाही होनी चाहिए हमारी यहीं मांग है  हैं शासन प्रशासन से मेरी गुवाहर हैं

  मां ने बताया कि मेरा  बेटा जहरीला पदार्थ खाने से पहले एक लेटर लिखकर घर पर रख दिया था उसमें लिखा है कि हम अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गए थे लेकिन मेरी सास, और पत्नी का जीजा , पत्नी की चाची ये सब लोगों ने मिलकर मेरी बहुत ज्यादा बेज्जती किया है हम बहुत ज्यादा दुखी हूं और मेरी पत्नी बोल रही हैं हम अपने राज  आशिक के साथ रहेंगे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'