देश

national

मतदान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रो.राकेश नारायण द्विवेदी

Wednesday, March 22, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया हम सभी का दायित्व : समर सिंह

नेहरू महाविद्यालय में एनएसएस शिविर में किया मतदाताओं को जागरूक

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चतुर्थ ने चयनित ग्राम टपरियान- पनारी में मतदाता जागरूकता अभियान शिविर एवं श्रमदान का आयोजन किया। स्वयंसेवको ने गाँव मे श्रमदान करके वहाँ साफ सफाई की और ग्रामवासियो को मतदाता अभियान के प्रति जागरूक किया। उसके बाद शिविर के द्वितीय सत्र में मतदाता जागरूकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नेमवि प्राचार्य प्रो. राकेश नारायण द्विवेदी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निर्वाचन अधिकारी समर सिंह रहे। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव निरंजन ने किया।

इस अवसर पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए नेमवि प्राचार्य प्रो. राकेश नारायण द्विवेदी ने मतदान की महत्ता बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है, लेकिन यह तभी संभव है जब आपका नाम मतदाता सूची में हो. उन्होने छात्रों से मतदाता के रूप में अपना निबंधन कराने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी का मतदान करना बहुत जरूरी है। चुनाव आयोग द्वारा मतदान के लिए बहुत सारी सुविधा दी जाती है। सभी को अपने कर्तव्य को भली भांति जानकारी होनी चाहिए। मुख्य अतिथि सहायक निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने मतदाता बनने से लेकर मतदान करने तक कि सारी प्रक्रिया के बार मे विस्तृत चर्चा की। अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के, वोटर लिस्ट में नाम जोडऩा, अपनी जानकारी को अपडेट करने में  बारे में भी जानकारी दी। ही मेरा वोट, मेरी पहचान सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान मेरा अधिकार यह सिर्फ स्लोगन नही है इन शब्दों के क्रियावन्न से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए किसी के प्रलोभन में न आकर स्वेच्छा से सोचविचार कर योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें। शोधार्थी धर्मेंद्र में एन एस एस के मोटो में बारे बताया जानकारी दी। इस अवसर पर धर्मेंद्र, फहीम बख्श, रवि, अंकित चौबे, स्वयंसेवक पंकज, रोहित, अभिषेक, आलोक, अलंकृत, अमित, ऋषि, नितेन्द्र, हिमाचल राजा, राजा बाबू, गौरीशंकर, हरगोविंद, नरेश, मोहन, महेंद्र, रूपेश, सचेन्द्र, शैलेन्द्र, शुभम, सुरेंद्र, नीरज, सौरभ, दिनेश, ध्रुव, राहुल, आदित्य, उदय, अभय आदि उपस्थित रहे। संचालन डा.राजीव निरंजन ने किया और अंत मे आभार मनीष वर्मा ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'