जिसमें कई जिलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
यमुनानगर/प्रयागराज।जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को कौशांबी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन राम नाथ डिग्री कॉलेज चंलौली चायल कौशांबी में 19 अप्रैल को की गई यह प्रतियोगिता सात चक्र में की गई जिसके परिणाम निम्न हैं पहला स्थान प्रयागराज के स्पर्श यादव एवं दूसरे चौथे छठे एवं आठवें स्थान पर भी प्रयागराज के बच्चों ने बाजी मारी तथा तीसरे पांचवें नवी एवं दसवीं स्थान पर वाराणसी से प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का स्थान रहा ।सातवे स्थान पर हिन्डालिको के आदित्य गुप्ता रहीं। ग्यारहवें स्थान पर कानपुर के विकास निषाद आदि को मिला । आयु वर्ग 11मे पहला स्थान पर प्रयागराज के डी पी यस की साध्वी सक्सेना दूसरे स्थान पर तेजस मिश्रा तीसरे स्थान पर कौशांबी से प्रवीन शुक्ल पुत्र कृष्ण चंद्र शुक्ला निवासी शंकरगढ़ प्रयागराज आयु वर्ग 13 में पहला स्थान पर वाराणसी के अविचल त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रेनुकूट के दर्शन जायसवाल महिला वर्ग में पहला स्थान आरोही यादव दूसरे स्थान पर दीपान्जली दत्त तीसरे स्थान पर उन्नती सिंह कौशांबी में पहला स्थान इन्द्र श्याम सिंह दूसरे स्थान पर विष्णु भगवान की रितिका त्रिपाठी तीसरे स्थान पर प्रशान्त शुक्ल पुत्र कृष्ण चंद्र शुक्ला निवासी शंकरगढ़ प्रयागराज रहे स्कूलों में पहला स्थान सेंट जोसेफ प्रयागराज दूसरे स्थान पर प्रयागराज के सेन्ट मैरी तीसरे स्थान पर प्रयागराज के डी पी यसचौथा स्थान कौशांबी के विष्णु भगवान को मिला जिला सचिव राघवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल सात जिलों से 80 खिलाड़ीयों ने प्रतिभाग किया था प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विघालय के मैनेजर यस के पटेल के द्वारा खिलाड़ीओ को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार वितरण समारोह में विघालय के प्रदिप सर बिहारी सर , एसोसिएशन के राघवेन्द्र शुक्ल, स्वाधा द्विवेदी, रवि चोपड़ा, पंकज पांडेय, गौरव गर्ग आदि मौजूद रहे।