इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। गौरैया चिडिय़ा संरक्षण की दिशा में लम्बे समय से बेहतर कार्य कर रही मानव आर्गेनाइजेशन इस वर्ष भी गौरैया बचाओ अभियान के तहत एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। मानव आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष पर्यावरणविद् पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड. ने बताया कि गौरैया संरक्षण को लेकर मानव आर्गेनाइजेशन पूरे वर्ष सक्रिय रहते हुये कार्य करती है। उन्होंने बताया कि गर्मियों में गौरैया के लिए प्यास बुझाने को जलपात्र का वितरण हो या फिर मिट्टी और लकड़ी से बने गौरैया के घर हों। संस्था आयोजन करके इन घरों व जल पात्रों का वितरण करती है। ताकि गौरैया को संरक्षित रख सके। उन्होंने यह भी बताया कि गौरैया संरक्षण की दिशा में नित नये-नये प्रयोग कर उन्हें अमलीजामा पहनाया जा रहा है। पर्यावरणविद् डा.राजीव निरंजन ने बताया कि 20 मार्च 2023 को गौरैया के संरक्षण को लेकर एक वृहद आयोजन नेहरू महाविद्यालय के प्रांगण में किया जा रहा है। जहां गौरैया को हम कैसे अपने घर के आंगन में फिर से देख सकेंगे, इसके लिए व्यापक जानकारी दी जायेगी। बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों में गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूकता प्रवाह को बढ़ाया जायेगा। गौरैया दिवस को भव्यता से मनाने के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी जुटे हुये हैं।